‘बॉलीवुड’ हमारे देश के करोड़ों लोगों का मनोरंजन करने के अलावा अंडरवर्ल्ड के भी काफ़ी काम आता है. अंडरवर्ल्ड की दुनिया के सबसे फ़ेमस शब्दों को हमने फ़िल्मों के माध्यम से ही जाना है. इनमें सबसे आम शब्द भाई, खोखा (करोड़), पीती (लाख), सुपारी (कॉन्ट्रैक्ट किलिंग), लंबी (AK-47), नौ नंबर की चप्पल (9mm पिस्टल) आदि हैं.
पिछले कुछ समय से मुम्बई पुलिस को अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के फ़ोन कॉल टैप करने के बाद इस दुनिया से जुड़े कुछ और नये शब्दों का पता चला है. इन शब्दों को पहली बार सुन कर कोई भी अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि इनका उपयोग दो नंबर के कामों में कितनी आसानी से आज-कल किया जा रहा है.
ऐसे ही कुछ नामों के बारे में हम आपको आज बतातें हैं.
1. सुल्तान- ड्रग डीलर

2. रणवीर सिंह- Peddler

3. रणबीर कपूर- Host

4. आलिया भट्ट- कोकीन

5. कंगना रनौत- अफ़ीम

6. कैटरीना कैफ़- स्मैक

7. प्रियंका चौपड़ा- LSD

8. अनुष्का शर्मा- हशीश

9. नर्गिस फ़ाखरी- Ecstasy

इन कोड वर्ड को जानने के बाद वाकई मानना पड़ेगा कि हमारा अंडरवर्ल्ड भी काफ़ी क्रिएटिव है. फ़िलहाल मुम्बई पुलिस ने इस सारी क्रिएटिविटी पर पानी फेर दिया है. अब देखते हैं, अंडरवर्ल्ड अपने काले साम्राज्य को बढ़ावा देने के लिए कौन-से नये शब्द ढूंढ़ कर लाता है.