एक समय की बात है, Zalipie नाम के Polish गांव में किसी ने अपने घर की छत में लगे कालिख के निशान को मिटाने के लिए वहां फूल बना दिए. ये उन दिनों की बात है, जब घरों में वेंटिलेशन की सही सुविधा नहीं हुआ करती थी और खाना स्टोव पर पका करता था. तब दीवारों, छतों पर धुंए से कालिख के निशान हो जाना आम बात थी.

1.

 2.

 3.

 इन निशानों को छुपाने के लिए लोग उन पर फूल-पत्तियां बनाने लगे और ये एक परंपरा बन गयी. धीरे-धीरे फूलों की पेंटिंग्स ही इस गांव की पहचान बन गई. 1948 से यहां सबसे अच्छी पेंटिंग वाले घर को पुरस्कार दिया जाता है.

4.

 5.

 6.

 7.

 8.

 9.

 10.

 इस प्रतियोगिता का मकसद था लोगों को दूसरे विश्व युद्ध में हुए नुकसान की यादों से उबारना. आज ये गांव फूलों और बेलों से सजा हुआ बेहद खूबसूरत लगता है.