Youtube पर हर तरह के वीडियो देखने को मिल जाते हैं. लेकिन पॉर्न और सेक्स से जुड़े वीडियो के लिए ये वेबसाइट नहीं है. अभी तक आप भी यही सोचते होंगे. लेकिन Google के इतने फ़िल्टर्स के बावजूद पॉर्न अपनी चोर गली से Youtube पर घुस ही जाता है.

Google हमेशा से ही Sexual Content और Pirated Videos पर नज़र रखता है. उनके फ़िल्टर्स कभी भी ऐेसे कॉन्टेंट को वेबसाइट पर नहीं आने देते. साथ ही Google आपको ये भी ऑपशन देता है कि अगर किसी वीडियो या कॉन्टेंट में Sexual Content हो, तो उसकी रिपोर्ट कर उसे हटाया जा सकता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि Youtube के इतने फ़िल्टर होने के बावजूद ये वेबसाइट पॉर्न को नहीं रोक पाती? इसका कारण है कि Youtube पर प्राइवेट और पब्लिक दो अलग लिंक होना. अकसर पॉर्न या अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले प्राइवेट ऑपशन चुनते हैं. इस ऑपशन को चुनने के बाद Youtube भी इसे चेक नहीं करता और ये वीडियो अपलोड हो जाती है.

जब भी कोई पॉर्न सर्च करता है. उसे प्राईवेट वीडियोज़ दिखती हैं, बस आपको Youtube पर लॉग इन करना पड़ेगा और आपकी उम्र वैरिफ़ाई होते ही पॉर्न चलने लगेगी.

कोई फ़िल्टर इसे रोक नहीं पाता. ऐसे में Youtube को बच्चों के लिए सुरक्षित मानना गलत है. इसे रोक पाना तो मुश्किल है. बस हमें ध्यान रखना होगा कि कहीं हमारा अकाउंट सिस्टम पर खुला न रह जाए.