8 अगस्त को आई बाढ़ ने केरल जैसे ख़ूबसूरत और समृद्ध राज्य को तहस-नहस कर दिया है. अचानक आई इस विपदा में देशवासियों ने केरल की मदद के लिए हर संभव कोशिश की. ऐसे मौके पर हमें देशवासियों का एक अलग रूप देखने को मिला. इस समय लोग जाति-धर्म, अमीरी-ग़रीबी सब भूल कर बस केरल को बचाने में जुट गए.
केरल के लोगों के प्रति देशवासियों की ये मानवता देख दिल ख़ुश और आंखों में आंसू भर आए. केरल पर आए इस मुश्किल वक़्त में लोगों द्वारा की गई मदद की तस्वीरें बिना बोले चीख-चीख कर मानवता की गवाही दे रही हैं.
1. त्रिशूर ज़िले की महशूर मस्ज़िद बाढ़ में डूबी, तो नमाज़ के लिए खोल दिये गये पुरुपलिकव रक्तेश्वर मंदिर के दरवाज़े.
2. ‘खालसा एड’ के वॉलेंटियर्स दिन-रात बाढ़ पीड़ितों के खाने-पीने के इंतज़ाम में लग गए.
3. 9 साल की बच्ची ने साइकिल के लिए जोड़े 9 हज़ार रुपये, बाढ़ पीड़ितों को दान किये.
Thanks to you dear Anupriya and pleasure to talk to your mom. I had read every act of kindness has a ripple effect. Through you I experienced, “Some act of kindness may bring an avalanche “. You are truly blessed and keep up this character of strength that you carry. pic.twitter.com/Ab8plZnKHM
— Pankaj M Munjal (@PankajMMunjal) August 20, 2018
4. ऐसी बचाई गई जानें.
5. भारतीय सेना ने मलमपुज़ाह के वलियाकाडु गांव में 33 फ़ीट लम्बा पुल बनाकर करीब 100 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित निकाला.
6. मध्य प्रदेश के एक व्यपारी ने बेचने के लिए 50 कंबल ख़रीदे थे, लेकिन केरल में बाढ़ पीड़ितों की हालत देखकर उसने अपना पूरा स्टॉक उनकी मदद के लिए बांट दिया.
Meet #Vishnu. He is a blanket merchant from Maharashtra. He came back to Kerala with 50 blanket to sell. But once he knew about the calamities this guy didn’t have to think twice he donated his entire stock of blankets to the district collector. #KeralaFloodRelief pic.twitter.com/fcz7MTE5LL
— Pishu Mon #RebuildKerala (@PishuMon) August 11, 2018
7. आपदा प्रबंधन टीम के एक अफ़सर ने अपनी जान पर खेलते हुए, बाढ़ के कहर से टूट रहे पुल पर एक बच्चे को बचा लिया.
And this video I think defines the rescue efforts in Kerala. A rescue official runs with a child just as the water starts gushing over the Cheruthoni dam. pic.twitter.com/dbOMw5UYt2
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) August 11, 2018
8. बुजु़र्ग महिला को सुरक्षिता ले जाते ये लोग.
9. इनके लिए इंसानियत से बढ़ कर कुछ नहीं.
10. मुश्किल समय में हाथ-पैर बने देश के जवान.
11. पीठ का सहारा देकर लोगों को नाव पर चढ़ाता ये शख़्स.
12. इस शख़्स को बाढ़ से निकालते हुए दो युवक.
13. रस्सी का सहारा लेकर एक-दूसरे की मदद करते लोग.
14. कोस्ट गार्ड टीम ने ख़तरनाक छज्जे पर चल कर 10 दिन के बच्चे को बचाया.
15. मासूम की इस तरह की गई रक्षा.
16. महज़ब की दीवार तोड़ कर की मदद.
17. पुलिस ने भी अपनी ड्यूटी में कोई कसर नहीं छोड़ी.
18. केरल अकेला नहीं है.
19. शेल्टर होम को किया गया क्लीन.
मुसीबत के समय में केरल के लिए ये लोग भगवान से कम नहीं हैं. केरल वासियों तुम अकेले नहीं हो, हम सब तुम्हारे साथ हैं. बस ऐसे मौके पर हिम्मत मत हारना. मदद करते इन लोगों को सलाम!