पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सभी को बहुत भा रही है. इस तस्वीर पर उन्होंने लिखा है कि छोटे बच्चों से मिलना हमेशा बहुत सुकून देता है. हम्ज़ा सैफ़ी नाम के एक बच्चे ने उन्हें सेल्फ़ी लेना सिखाया.
It is always a pleasure to meet children.
Seen here with young visitor Hamza Saifi who taught me how to take a #selfie#CitizenMukherjee pic.twitter.com/GPQ4mvpPdj— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 31, 2017
आजकल भारत में सेल्फ़ी का ऐसा ट्रेंड चल पड़ा है कि किसी भी मौके पर लोग सेल्फ़ी लेना नहीं भूलते. आम लोग हों, या सेलेब्रिटीज़ हर कोई इन दिनों सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करता दिखता है, लेकिन पुरानी पीढ़ी अब भी इससे ज़रा दूर है.
This is the cutest selfie I have seen in the recent times…
— amateur_photogr (@oneyedlenswoman) August 31, 2017
अब उस पीढ़ी के लोग भी इस पीढ़ी की तरह इस ट्रेंड को आज़माना चाहते हैं. 81 वर्षीय प्रणब मुखर्जी ने सेल्फ़ी खींचना सीखा है एक बच्चे से. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फ़ी ली होगी, लेकिन उन्हें अब तक खुद सेल्फ़ी लेते नहीं देखा गया था.
Pranab Da you are right, everyday is a learning experience, especially in the presence of the young!
— Balakrishnan G Nair (@BalakrishnanGN) August 31, 2017
इससे पहले उन्होंने ‘सेल्फ़ी विद डॉटर’ नाम की मुहीम भी लॉन्च की थी. ये ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ आन्दोलन का हिस्सा थी. देखिये उनकी वो सेल्फ़ी, जिसने जीत लिए हैं करोड़ों दिल.