बिहार और असम में बाढ़ का क़हर अभी भी जारी है. इसमें अब तक क़रीब 166 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रभावित लोगों की संख्या अब 1.11 करोड़ के पार पहुंच गई है.





इस बाढ़ ने कई ज़िंदगी और कई घरों को उजाड़ दिया है. इस बाढ़ ने लोगों की ज़िंदगी को कितना नुकसान पहुंचाया है उसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं.





रिपोर्ट्स के अनुसार, असम में मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंच गया है, जबकि बिहार में ये आंकड़ा 102 रहा. शनिवार से दोनों राज्यों में पांच और लोगों के मरने की सूचना मिली है.





वहीं, बिहार में बाढ़ से 12 ज़िलों के 72.78 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि असम के 33 ज़िलों में से 18 में रहने वाले 38.37 लाख लोग प्रभावित हैं.





इसके अलावा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से 13 जुलाई से अब तक 129 पशु मारे गये हैं, इनमें 10 गैंडे, आठ सांभर हिरण, 8 जंगली सुअर, 5 बारहसिंगा, 1 हाथी और 1 जंगली भैंस शामिल हैं.





अगर आप बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें:





तस्वीरें देखने के बाद हम आप सबसे यही कहना चाहेंगे की असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना करें कि भगवान उन्हें इस संकट से उभरने का साहस दें और संकट में फंसे लोगों की आप जो मदद कर पाएं ज़रूर करें.