बिहार और असम में बाढ़ का क़हर अभी भी जारी है. इसमें अब तक क़रीब 166 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि प्रभावित लोगों की संख्या अब 1.11 करोड़ के पार पहुंच गई है. 

instazu
samacharnama
headtopics
punjabkesari
hindikhabar

इस बाढ़ ने कई ज़िंदगी और कई घरों को उजाड़ दिया है. इस बाढ़ ने लोगों की ज़िंदगी को कितना नुकसान पहुंचाया है उसे आप तस्वीरों में देख सकते हैं.  

justdial
financialexpress
economictimes
instagramwebs
qz

रिपोर्ट्स के अनुसार, असम में मरने वालों का आंकड़ा 64 पहुंच गया है, जबकि बिहार में ये आंकड़ा 102 रहा. शनिवार से दोनों राज्यों में पांच और लोगों के मरने की सूचना मिली है.

kaziranga-national-park
nic
jansatta
indiatoday
thewire

वहीं, बिहार में बाढ़ से 12 ज़िलों के 72.78 लाख लोग प्रभावित हैं जबकि असम के 33 ज़िलों में से 18 में रहने वाले 38.37 लाख लोग प्रभावित हैं.

thequint
indiatvnews
zeenews
indianexpress
hindustantimes

इसके अलावा काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में बाढ़ की वजह से 13 जुलाई से अब तक 129 पशु मारे गये हैं, इनमें 10 गैंडे, आठ सांभर हिरण, 8 जंगली सुअर, 5 बारहसिंगा, 1 हाथी और 1 जंगली भैंस शामिल हैं.  

thehindu
zeenews
kaziranga-national-park
posten
talescart

अगर आप बाढ़ पीड़ितों की मदद करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को ज़रूर पढ़ें:

news18
timesnownews
timesofindia
theweek
pratidintime

तस्वीरें देखने के बाद हम आप सबसे यही कहना चाहेंगे की असम और बिहार के लोगों के लिए प्रार्थना करें कि भगवान उन्हें इस संकट से उभरने का साहस दें और संकट में फंसे लोगों की आप जो मदद कर पाएं ज़रूर करें.