एक महिला के लिए सबसे ख़ास और ख़ुशी का दिन वो होता है, जब उसे ये पता चलता है कि वो मां बननेे वाली है. ये ख़ुशी उस वक़्त और भी बढ़ जाती है, जब कोई मां एक साथ दो-दो बच्चों को जन्म देने वाली हो. इस ख़ुशी के अहसास को शब्दों में बंया नहीं किया जा सकता.
वहीं अगर इस ख़ुशी के पल में किसी मां को ये पता चले, कि उसकी कोख़ में पल रहे जुड़वा बच्चों में से एक बच्चा मर गया है और उसकी वजह से उसके दूसरे बच्चे की जान भी ख़तरे में है, तो उस वक़्त उस मां पर क्या गुज़री होगी, ये कोई नहीं समझ सकता.
ये कहानी है 30 साल की Emma Dutton की, जो दो जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली थी. उसकी प्रेगनेंसी के 20 हफ़्ते बाद डॉक्टर ने बताया कि एक भयंकर बीमारी से ग्रसित होने के कारण गर्भवस्था में ही उसके एक बच्चे की मृत्यु हो गई. डॉक्टर की ये बात सुनने के बाद मानों Emma के पैरों तले ज़मीन ही खिसक गई हो. उसे ऐसा लग रहा था कि वो अपने दूसरे बच्चे को भी खो देगी, वो अंदर से पूरी तरह से टूट चुकी थी.
लेकिन फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी, क्योंकि वो अपने दूसरे बच्चे को दुनिया में लाना चाहती थी. उसने करीब 15 सप्ताह बाद C-Section के माध्यम से अपने बच्चे Oliver को जन्म दिया.
Emma उसके पति Mark Prince ने Oliver का दुनिया में स्वागत किया और अपने मृत पैदा हुए बेटे Elijah को नम आंखों से विदाई दी.
Twin To Twin Transfusion Syndrome (TTTS) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें एक बच्चे की नाल से दूसरे बच्चे में रक़्त का प्रवाह होता है, इसी कारण अगर एक बच्चे में कोई बीमारी हो, तो दूसरे को भी हो सकती है.
Oliver अब 10 महीने का हो चुका है, वो पूरी तरह से स्वस्थ्य है.
Mark और Emma TTS Registry को फ़ंड देने के साथ-साथ उसका समर्थन कर, ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस बीमारी के बारे जानकारी देने की कोशिश करेंगे.
वाकई अगर दिल में हौसला हो तो, दुनिया में कोई भी चीज़ नामुकिन नहीं होती. मां वाकई मां होती है, इसलिए शायद उसे भगवान से ऊंचा स्थान दिया गया है.