जैसा फ़िल्मों में होता था, दो जुड़वा भाई कुंभ के मेले में बिछड़ जाते थे और फिर जवानी में जा कर मिलते थे. यहां भी बिल्कुल वैसा ही हुआ है, बराक ओबमा का जुड़वा भाई मिल गया है. हालांकि, न वो कुंभ के मेले में बिछड़ा था और न ही वो सच में ओबामा का भाई है. बस दोनों की शक़्ल-सूरत मिलती है और दोनों का रिश्ता उनके देश के राष्ट्रपति की कुर्सी से है.

2014 में ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo की आधिकारिक तस्वीर जारी कर दी गई थी, लेकिन किसी ने 2018 में इस बात पर ग़ौर किया कि इस जैसे किसी आदमी को पहले कहीं देखा है!… अरे हां! याद आया, बराक ओबामा. इनकी सूरत तो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलती है.

बस इतना होना था, इंटनेट पर ये ख़बर आग की तरह फ़ैल गई. और सब दोनों की शक़्ल मिलाने लगे…

आपको क्या लगात है, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Joko Widodo की शक़्ल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलती है या नहीं?