दुनिया के 100 देशों में कोरोनावायरस फैल चुका है. इस वायरस से 4000 लोगों की मौत हो चुकी है. लोग वायरस से ठीक तो हो रहे हैं पर ये फैल भी रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, भारत में कोरोनावायरस के 63 मामले सामने आ चुके हैं.
कोरोनावायरस से बचने के लिए जहां एक तरफ़ लगातार हाथ धोने, सैनिटाइज़र, मास्क का इस्तेमाल करने की हिदायतें दी जा रही हैं वहीं देश में अलग-अलग उपचार सामने आ रहे हैं.
मसलन ये महान डॉक्टर का ऐड-

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का ‘गो कोरोना गो’ नारा-
#Holi and go ‘carona’ pic.twitter.com/b8bPyoxtZQ
— Sahil Joshi (@sahiljoshii) March 10, 2020
महिलाओं को कोरोना का भगाने का ये गाना-
कुछ चमत्कारी शक्तियों वाले नेताओं का मानना है कि गोबर और गोमूत्र से भी कोरोनावायरस का इलाज संभव है.
हमने कुछ ‘आम’ लोगों से पूछा कि वे कोरोनावायरस से निपटने के लिए क्या उपाय कर रहे हैं, जवाब ये रहे-



ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT


आप क्या उपाय कर रहे हैं ये हमें कमेंट बॉक्स में बताएं .
Cool Designs by: Saloni




