आपने लोगों को गुलदस्ते और हीरे की अंगूठी देकर प्रपोज़ करते तो देखा होगा, पर क्या कभी किसी को खगोलीय पिंड देकर प्रपोज़ करते देखा है? नहीं? तो अब देख लीजिये.
अब हीरे की अंगूठी के ज़माने लद चुके हैं. एक चीनी आदमी ने लड़की को एक 33 टन का उल्का पिंड देकर प्रपोज़ किया. इससे ज़्यादा कमाल की बात तो ये है कि इसके बावजूद लड़की ने ‘हां’ कह दिया.
दोनों चार साल से रिलेशनशिप में हैं. 14 मार्च को Urumqi में आदमी ने अपनी गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज़ किया.
दरअसल, एक साल पहले ये दोनों छुट्टी मनाने के दौरान एक उल्का पिंड को देखने गए थे. उस वक़्त लड़की को विशाल उल्का पिंड बड़ा पसंद आया था. बस फिर क्या था, महाशय ने इसके मालिक से बात की और उसके लिए ये उल्का पिंड ख़रीद लिया. आपको जानकार हैरानी होगी कि इसके लिए उसने 83 लाख से ज़्यादा की कीमत चुकाई.
लड़की ने कहा कि उसे ये बेहद रोमांटिक लगा. इससे पहले उसने कभी अपनी ज़िन्दगी में इतना बड़ा पत्थर नहीं देखा था.
हालांकि, कई लोगों ने इस उल्का पिंड के असली होने पर भी सवाल उठाया है. जो भी हो, इतना तो है कि इस दुनिया में नमूनों की कमी नहीं है.