दुनिया आगे बढ़ रही है हम भी अपनी-अपनी सोच और रहन-सहन में बदलाव ला रहे हैं. मगर महिलाओं को आज भी अपने हक़ के लिए लड़ना पड़ता है. बार-बार ख़ुद को साबित करना पड़ता है. 

और जो लोग ये सोचते हैं कि महिलाओं को चार दीवारी के अंदर रहना चाहिए और उनको बाइक, मैकेनिक्स जैसी चीज़ों से दूर रहना चाहिए उनको दीपाली की ये कहानी ज़रूर पढ़नी चाहिए. 

जब मैं 4 साल की थी, मेरे पिता काम से रिटायर हो गए और उन्होंने अपना एक ऑटो रिपेयर गैराज शुरू किया. क्योंकि हम पास में रहते थे, मैं हर दिन उनके साथ यहां आती थी. इसलिए मैं उन्हें काम करते हुए देखती बड़ी हुई हूं. मेरे पिता बहुत खुले विचारों वाले थे. उन्होंने कभी भी मुझसे या मेरी बहन से अलग व्यवहार नहीं किया क्योंकि हम लड़कियां थीं. 
instagram
हमें स्वतंत्र होने और नई चीजों को सीखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था, इसलिए बहुत कम उम्र में ही मैंने सीख लिया था कि मशीनें कैसे काम करती हैं. यहां तक कि जब मैं स्कूल जाती थी, मैं क्लास से पहले और बाद में गैराज में जाती थी. मुझे हर तरह के ऑटोमोबाइल्स पसंद थे. पहली बार जब मैंने कोई दो पहिया वाहन चलाया था मैं केवल 8 साल की थी, मेरे पैर ज़मीन तक भी नहीं पहुंच रहे थे.  मेरे दादा जी के पास एक लूना थी और हर रोज़ जब भी वो झपकी लेते थे तो मैं उसे चलाने बाहर निकल जाती थी. जब मेरे पिता जी को पता चला तो उन्होंने मुझे बताया कि सबसे पहले मुझे सावधानियों को जानना चाहिए और एक बाइक की मरम्मत भी करनी आनी चाहिए. इस तरह मैं कानूनी रूप से बाइक चलाने लायक उम्र से पहले ही एक एक्सपर्ट मैकेनिक बन चुकी थी. 
thebetterindia
जब मैं 10 वीं कक्षा में थी तो मेरे पिताजी के साथ काम पर एक दुघर्टना हो गई- काम करते हुए उनका हाथ बाइक की चेन में आ गया जिसकी वजह से उनकी चार उंगलियां कट गईं. उसके बाद उन्हें काम पर वापस जाने में परेशानी हुई, वे परिवार में एकमात्र सहारे थे और जब व्यवसाय में दिक्कत आने लगी तो हम बहुत सारी वित्तीय समस्याओं से गुजरने लगे. तब मैंने गैराज में मदद करने के लिए अधिक समय बिताना शुरू किया. क्लास 10 के बाद मेरी आगे की पढ़ाई का समय आ गया था. मैंने गैप लेने का फैसला लिया और अपना पूरा समय गैराज को दिया. मैंने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया पर क्योंकि मैं व्यापार में इतनी व्यस्त हो गई थी कि मुझे 12 साल लग गए. 
View this post on Instagram

(Pune, India) “When I was 4 years old, my dad retired from his job & started this auto repair garage. Since we lived nearby, I’d come with him here every day, so I grew up watching him work. My dad was very open minded & never treated me or my sister differently just because we were girls. We were encouraged to be independent & try new things, so from a very young age I learned how machines worked. Even when I had school, I’d come to the garage before & after classes. I loved all kinds of automobiles! The first time I rode a 2-wheeler, I was just 8 years old – my feet couldn’t even reach the ground! My grandfather had a Luna & every day while he was taking his nap, I’d ‘borrow’ it & go for a ride! When my dad found out, he told me that first, I needed to know the safety precautions & how to repair a bike too, so that’s how I became an expert mechanic even before I was legally allowed to ride! When I was in the 10th grade, my dad had an accident at work – his hand got caught in the chain of a bike & he lost 4 fingers. After that he had trouble getting back to work – he was the sole breadwinner in the family & when business began suffering, we went through a lot of financial problems. That’s when I started spending more time helping out in the garage. After my 10th exams when the time came for my further studies, I chose to take a gap & took over the running of the garage full time. I did complete my graduation eventually but since I was too busy running a business, it took me 12 years! It’s been 30 years now that I’ve been running this place. When I began working here full time at the age of 16, I met a lot of customers who were reluctant to hand over their vehicles to a girl & I had to prove my worth every single day. But over the years, those same people now refuse to take their vehicles to anyone other than me. A few years ago, I met with an accident & now I can’t sit down because I have a rod in my leg, but even then, I still manage to get the work done – this is my dad’s legacy & I’ll never give up on it. When I was younger, I used to feel that I missed out on my childhood, but now when I look back, I know I wouldn’t have done anything differently.”

A post shared by We, The People (@official.wethepeople) on

thebetterindia
अब इस जगह को संभालते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं. जब 16 साल की उम्र में मैंने यहां पर काम करना शुरू किया था, मैं ऐसे बहुत से ग्राहकों से मिलती थी जो मुझे अपनी गाड़ी देने में हिचकिचाते थे क्योंकि मैं एक लड़की थी और हर दिन मुझे अपने आप को सही साबित करना होता था. लेकिन बीते सालों में वही लोग अब अपनी गाड़ी मेरे अलावा किसी और को नहीं देना चाहते हैं.  

हमें उन सभी महिलाओं पर गर्व है जिन्होंने लोगों की रूढ़िवादी सोच और ‘महिलाओं को ऐसा नहीं करना चाहिए’ वाली मानसिकता को चुनौती देकर अपनी अलग जगह बनाई है और सब को दिखाया है कि ऐसी कोई चीज़ नहीं है जो एक महिला न कर सके.