टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में हर चीज़ ऑनलाइन उपलब्ध कराई जा रही है. बस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपनी मनचाही वस्तु ऑडर करने की देर है, चीज़ हाज़िर होगी. ऐसी ही एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गाय के गोबर से बने उपले मिल रहे हैं. हैरानी की बात उपलों का ऑनलाइन उपलब्ध होना नहीं, बल्कि कुछ और है.
कई कंपनीज़ गाय के उपलों को इस ई-कॉमर्स साइट पर बेच रही थीं, कुछ ख़ुराफातियों को मज़े लेने की सुझी तो उन्होंने अतरंगी सवाल पूछ लिए. इस मज़े में सोने पे सुहागा थे कंपनीज़ के जवाब. फालतू के सवालों के जवाब बड़ी मासूमियत से दे रही थी ये कंपनीज़.
1.क्या आप इंसानों के गोबर के उपले भी बेचते हैं?
2. क्या ये उपले देसी गाय के गोबर से बने हैं?
3. क्या ये गुलाब की तरह महकते हैं और चॉकलेट के जितने टेस्टी हैं?
लोग बड़े खाली बैठे हैं, कुछ भी पूछते हैं.