13 फ़रवरी 1931 वो तारीख़ है जिस दिन दिल्ली को भारत की नई राजधानी घोषित किया था अंग्रेज़ों ने. तभी से ही दिल्ली भारत सरकार के सभी अंगों(विधायिका, न्यायपालिका और कार्यपालिका) का केंद्र बन गई थी. हालांकि, इससे पहले मुग़लों(1649-1857) के राज में दिल्ली को राजधानी का दर्ज़ा हासिल था. ब्रिटिश राज के शुरूआती दौर में देश की राजधानी कोलकाता हुआ करती थी, जिसे बदलकर दिल्ली करने की कवायद 1900 में शुरू हुई थी.
ख़ैर, आज दिल्ली को देश की राजधानी घोषित किए हुए 89 साल पूरे हो रहे हैं. इस अवसर पर देशवासियों के लिए अपनी राजधानी से जुड़ा एक स्पेशल क्विज़ लेकर आएं हैं. इसे खेलकर देखिए और अपने आप को टेस्ट कीजिए कि आप दिल्ली को कितना अच्छे से जानते हैं.
दिल्ली में कितने ज़िले हैं?

ADVERTISEMENT
दिल्ली का पहला Lieutenant Governor कौन था?

प्राचीन काल में दिल्ली किस नाम से जानी जाती थी?

ADVERTISEMENT
दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?
![दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-932f7c2ad0499ba8e99013e58e05aeb2.jpg&w=3840&q=75)
दिल्ली की वर्ल्ड फ़ेमस पराठें वाली गली यहां के किस इलाके में है?
![दिल्ली की वर्ल्ड फ़ेमस पराठें वाली गली यहां के किस इलाके में है?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-b24fa12f0415dd4f89d43c6d1b03b08a.jpg&w=3840&q=75)
ADVERTISEMENT
दिल्ली को केंद्र शासित राज्य किस साल बनाया गया था?
![दिल्ली को केंद्र शासित राज्य किस साल बनाया गया था?,[object Object]](/_next/image/?url=https%3A%2F%2Fs3.ap-south-1.amazonaws.com%2Fpubfiles.scoopwhoop.com%2Fsite-images%2Foriginal%2Fswp-4d2ae827aa99a59a0ac8f1e740a51d43.jpg&w=3840&q=75)
दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?

ADVERTISEMENT
दिल्ली पर राज करने वाले आख़िरी मुग़ल बादशाह कौन थे?

आपके लिए टॉप स्टोरीज़
लाइफ़
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
Maahiabout 1 month ago | 1 min read