ये तस्वीर देख कर आपका आज का दिन तो ज़रूर बन गया होगा. अब आप सोच रहे होंगे कि ये क्यूट सा चूहे की तरह दिखने वाला जानवर आख़िर है क्या?
तो हम बता देते हैं, इस जानवर का नाम है Quokka.
ऐसा माना जाता है कि ये दुनिया का सबसे ख़ुश जानवर है. ये पेड़-पौधे खा कर अपना मस्त रहता है. Quokka एक बिल्ली के जितना बड़ा होता है. ये एनिमल पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में पाया जाता है.
Quokka की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि इतना प्यारा सा भी कोई जानवर धरती पर है.
Meet the Quokka, the happiest animal on Earth; teddy bear-sized marsupial found only in southwestern Australia. They don’t have a fear of humans so this lack of fear can be dangerous for them and government has had to put legislation in place to protect these cute little guys. pic.twitter.com/q4xJt3XJM2
— Tamaraje (@Tamarajeee) March 5, 2020
“Quokka Selfies” – Meet the World’s happiest Animal on Instagram! http://t.co/Fxzy2TNRWX pic.twitter.com/IcU9dBTB55
— Diana Peck (@noveltydesignco) March 6, 2015
@SoyUnPato como vez al maestro de la friendzone, tambien se le da lo de las selfies http://t.co/aijj5mIfvx pic.twitter.com/RN94BdCHVT
— Santoninho (@fel86x) March 5, 2015
इस जानवर की तस्वीरें देख के मेरा तो दिन गया रे बाबा!