देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2072 हो गई है. इसे रोकने के लिए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. कुछ लोग इन दिनों घर पर बैठे-बैठे बोर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ़ हेल्थ सेक्टर के लोग अपनी परवाह किए बिना कोरोना के मरीज़ों के इलाज में जुटे हुए हैं.
ये लोग हमारे लिए ही रोज़ाना इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं. साथ ही ये लोग एहतियात के तौर पर अपनी फ़ैमिली से भी उचित दूरी(सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए हुए हैं. उनके लिए ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे कोरोना फ़ाइटर्स में से एक हैं सिंगर-रैपर रफ़्तार की बहन. वो एक नर्स हैं और वो भी कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी हुई हैं.
बहन को याद करते हुए सिंगर रफ़्तार ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फ़ोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘नीतू: नर्स: मामा की लड़की. हम सभी को तुम पर नाज़ है. चेहरे पर मुस्कान के साथ तुम इस महामारी(कोरोना) से युद्ध कर रही हो. लड़की हमारी हीरा है. लोगों की जान बचाने के लिए जो भी डॉक्टर और स्टाफ़ काम कर रहे हैं उन सभी को सैल्यूट है. सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. जय हिंद.’
इसके अलावा रफ़्तार ने इंस्टाग्राम पर अपने फ़ैंस को ज़रूरतमंदों और जानवरों को खाना खिलाने का आग्रह करने की अपील की थी. वो ख़ुद भी स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.
आपदा की इस घड़ी में अपने स्तर पर लोगों की सेवा में जुटे इन दोनों भाई-बहन को हमारा दिल से सलाम.