देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या बढ़कर 2072 हो गई है. इसे रोकने के लिए पूरा देश 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया गया है. कुछ लोग इन दिनों घर पर बैठे-बैठे बोर हो गए हैं. वहीं दूसरी तरफ़ हेल्थ सेक्टर के लोग अपनी परवाह किए बिना कोरोना के मरीज़ों के इलाज में जुटे हुए हैं. 

ये लोग हमारे लिए ही रोज़ाना इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं. साथ ही ये लोग एहतियात के तौर पर अपनी फ़ैमिली से भी उचित दूरी(सोशल डिस्टेंसिंग) बनाए हुए हैं. उनके लिए ऐसा करना बहुत ही मुश्किल है. ऐसे कोरोना फ़ाइटर्स में से एक हैं सिंगर-रैपर रफ़्तार की बहन. वो एक नर्स हैं और वो भी कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगी हुई हैं. 

dnaindia

बहन को याद करते हुए सिंगर रफ़्तार ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फ़ोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा- ‘नीतू: नर्स: मामा की लड़की. हम सभी को तुम पर नाज़ है. चेहरे पर मुस्कान के साथ तुम इस महामारी(कोरोना) से युद्ध कर रही हो. लड़की हमारी हीरा है. लोगों की जान बचाने के लिए जो भी डॉक्टर और स्टाफ़ काम कर रहे हैं उन सभी को सैल्यूट है. सबका बहुत-बहुत शुक्रिया. जय हिंद.’

इसके अलावा रफ़्तार ने इंस्टाग्राम पर अपने फ़ैंस को ज़रूरतमंदों और जानवरों को खाना खिलाने का आग्रह करने की अपील की थी. वो ख़ुद भी स्ट्रे डॉग्स को खाना खिला रहे हैं. इसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.

View this post on Instagram

Hum @4dogsakeindia aur #parivartanthechange ka pariwaar rozz kuch sahayata kar rahe hain. Abhi tak sab sahi hai aur kuch aur dino tal kaabu me hai. Par thodi aapki madat ki zaroorat bhi hai. Kharcha aur samaan kuch is prakaar hai. 370 Rupay Combo 1 kg Chawal, Aata, cheeni 1/2 kg tea, 1/2 ltr sarso ka tel, 1 kg namak and 250 gm lal mirch. 50-60 daily – Jinke ghar chulha hai aur woh dilli se hai. Majdoor, murtikaar, Sabji waley ityaadi. .. 35 Rupay per unit Ready made food from delhi bhandar 200-250 daily – Jinke ghar dilli me nahi hai aur woh sadkon pe din guzaar rahe hain corona ke chalte. .. Dog Food 20 Kg daily 200-210 dogs and other animals – Jo Bezubaan hai aur naukri nahi kar sakte. .. Ap ka kabhi bhi jo mann kare woh aap sahayata kar sakte hain. .. Aapka 1 rs bhi galat istemaal nahi hoga nahi to aap ne banaya hai aap hi utaar dena. Is baat ki zimmedari main khud leta hu. .. Parivartan The Change P.N.B Branch R.P.Bagh Delhi -110007. A/c no. 0617000102162884 IFS Code.PUNB0061700 .. 🙏🙏🙏 #lockdown #quarantine #indiagaiansthunger #humanityfirst #unity #helpneeded @sanchi_budhiraja

A post shared by KALAMKAAR RAFTAAR (@raftaarmusic) on

आपदा की इस घड़ी में अपने स्तर पर लोगों की सेवा में जुटे इन दोनों भाई-बहन को हमारा दिल से सलाम. 


Lifeसे जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.