बारिश से आपको क्या-क्या याद आता है?
चाय, पकौड़े, भुट्टा और क्या?
और बचपन!
वही सुनहरा बचपन जो अब लौट कर नहीं आ सकता. शहर की बारिश में आप चाय-पकौड़े का मज़ा तो ले सकते हैं, पर बचपन की तरह सुकून से पूरा दिन नहीं निकाल सकते. वही बचपन जिसमें बारिश का नाम सुनते ही ख़ुशी से उछल पड़ते थे. बेपरवाह और बेख़ौफ़ होकर बारिश के पानी में भीगने निकल पड़ते थे. बचपन की ऐसी तमाम छोटी-छोटी बाते हैं, जो चेहरे पर बारिश की बूंद पड़ते ही याद आ जाती हैं.
ऐसी ही कुछ बातें आपको आपके बचपन में ले जायेंगी:
1. बारिश होते ही स्कूल की छुट्टी का इंतज़ार करना.
2. पानी में नंगे पांव छप-छप करना.
3. घर में झूला डलवाकर झूलना.
4. बारिश में भीगने के लिए जानबूझकर रेनकोट और छाता घर भूल जाना.
5. जमे हुए पानी में कूद कर दोस्तों के कपड़े गंदे करना.
ADVERTISEMENT
6. खिड़की पर बारिश की बूंदों से अपना नाम लिखना.
7. मम्मी से पकौड़े बनाने की ज़िद करना.
8. छत के पाइप को ब्लॉक कर देना और उसमें स्वीमिंग करने की कोशिश करना.
9. दोस्तों को बुलाकर पार्क में पकड़म-पकड़ाई खेलना.
ADVERTISEMENT
10. भुट्टा और जामुन खाना खाना.
11. बारिश के पानी में कागज़ की नाव चलाना.
12. बारिश के पानी जमकर घंटों नहाना.
अगर आपके पास भी कोई ऐसी याद है, तो कमेंट में शेयर कर सकते हो.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये क्लिक करें.