हिटलर का ज़िक्र आते ही दिमाग में दो छवियां बनती हैं. एक उसकी क्रूर शासक वाली, जो अपनी नाज़ी सेना को भाषण दे रहा है और दूसरी, दूसरे विश्व युद्ध की तस्वीरें. हम आज आपको हिटलर की विश्व युद्ध से पहले की तस्वीरें दिखा रहे हैं. ये दौर था 1937 से 1939 के बीच का, जब हिटलर की नाज़ी सेना जंग के लिए तैयार हो रही थी और जर्मनी में कई महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर थे. ये रंगीन तस्वीरें इंटरनेट पर काफ़ी दुर्लभ हैं.