लोग अख़बार खोलते ही सबसे पहले क्या पढ़ते हैं?

Headline?

बॉलीवुड की गॉसिप

राशिफल

या फिर स्पोर्ट्स की ख़बरें

है न?

और जब ये सब पढ़ लें, तो वो रुख करते हैं घिसे-पिटे Advertisements की तरफ़. 3-4 पन्नों तक फैले इन Advertorials में कहीं घर बैठे पैसे कमाएं की ख़बर होती है, तो कहीं मसाज पार्लर में काम करने का न्यौता. बीच-बीच में लाल रंग से किसी ‘बाबा/ फ़क़ीर’ का दावा भी होता है कि वो वशीकरण करवा देगा, दूसरी पत्नी से छुड़वा देगा, ये-वो करवा देगा.

इस सेक्शन को हम सभी पढ़ते हैं, इस पर थोड़ी देर के लिए हंसते हैं और फिर भूल जाते हैं. लेकिन ScoopWhoop ने इस तरह के Ads की सच्चाई जानने की कोशिश की और उनकी Writer, निशिता गुप्ता ने अपने इस पूरे Experience को कुछ यूं सामने रखा.

कैसे कमाते हैं घर बैठे पैसे?

जिन भी Ads में घर बैठे पैसे कमाईये का Invitation था, उन सभी में पैसा कमाने का एक ही तरीका था, Escort बन कर काम करना. इस काम के लिए बाकायदा Register करना पड़ता है और 500-1000 रुपये की फ़ीस भी देनी पड़ती है. इन सभी Ads में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई कि इन्हें Female से ज़्यादा Male Escorts की डिमांड रहती है. इनमें से एक जगह पर कॉल कर के देखा गया, तो उन्होंने साफ़ कह दिया:

‘आपको High Class औरतों के साथ सेक्स करना पड़ेगा’

इस काम के लड़कों को 15,000 रुपये एक रात के सेशन के मिलते हैं और दो घंटे के 12,000 हज़ार रुपये. इस तरह के Ad में दिए नंबर पर कॉल करने पर कोई इंसान नहीं, बल्कि Automated Message मशीन आपको सब बताती है कि आपको किस तरह के लोगों को ख़ुश करना पड़ेगा. आपका रेट क्या होगा, ID क्या होगी. आप कितना पैसा काम पाएंगे और आपको इसका शेयर किसे देना होगा. ये सभी बातें आपको मशीन ही बताती है.

अख़बार अपनी न्यूज़ पर बेशक़ ध्यान देते हैं, लेकिन ये सेक्शन शायद वहां कोई Review नहीं करता. वरना बड़े से बड़े अख़बारों के पन्नों पर खुले-आम चल रहे Prostitution को रोकने के लिए वो कुछ तो करते.

इस तरह के Ads का शिकार सबसे पहले वो लोग बनते हैं, जिन्हें या तो नौकरी की तलाश होती है, या वो किसी वजह से परेशान हैं.

इन मसाज पार्लर की ही तरह जब एक बाबा बंगाली को कॉल किया गया, तो उसने 3 मिनट के अंदर समाधान बता दिया. उसे ये बताया गया कि कॉल करने वाले के पति का किसी और के साथ अफ़ेयर है और वो परेशान है. ये कहानी मनगढ़ंत थी और लड़की के पति, उसके माता-पिता जैसी सभी डिटेल्स ग़लत थी. लेकिन बाबा ने थोड़ी ही देर में बता दिया कि लड़की के पति पर जादू किया गया है, वो वशीकरण का शिकार है और वो एक छोटी-सी पूजा से ये ठीक कर देगा. इसके लिए पहले उसे कुछ पैसे और पूजा की सामग्री भी लेकर देनी होगी.

जबकि सच्चाई ये है कि काले जादू और तंत्र-मन्त्र के चक्कर में कई बाबा महिलाओं का रेप कर चुके हैं और कईयों को ठग चुके हैं. जबकि अघोरी प्रैक्टिस के खिलाफ़ कानून है और ऐसा करते हुए पकड़े जाने पर कम से कम सात साल की जेल और 50 हज़ार तक जुर्माना देना पड़ सकता है.

हर दिन ऐसे न जाने कितने लोग इस तरह झांसे में फंसते हैं और अपनी जान, पैसा, इज्ज़त गंवा बैठते हैं. लेकिन आज तक किसी भी अख़बार ने इस तरह के Fraud Ads के खिलाफ़ कुछ नहीं किया.

शायद पैसा जान से बड़ा है!