हम इंसानों की तरह जानवरों को भी एक दूसरे से लगाव होता है. वो भी प्यार करते हैं, अफ़सोस करते हैं. रोते हैं, खुश होते हैं. फ़िल्मकार Easton Dufur ने आपने डॉगी की ऐसी कहानी शेयर की, जिसे सुन कर किसी का भी दिल पसीज जाए.
— EasyBreasyBeautiful (@_EasyBreasy_) June 11, 2017
Easton के दोनों डॉगी Stitch और Cookie एक ही कटोरे में खाना खाते थे. Stitch, Cookie से बड़ा था, उसने उसे आधा खाना खाने की सीख दी थी ताकि वो दोनो बराबर से खा सकें. दोनों में काफी दोस्ती थी. अफ़सोस कुछ दिन पहले Stitch की मृत्यु हो गई, लेकिन Cookie की आधा खाना खाने की आदत नहीं गयी. Easton, Cookie को अभी भी उसी कटोरे में खाना देता है और पहले के मुकाबले थोड़ा कम देता है. पर Cookie अभी भी आधा ही खाना खाता है और बाकी Stitch के लिए छोड़ता है.

एक ईमेल में Easton ने बताया कि-
‘मैं Stitch को तब लाया था जब मैं Kindergarten में था. उसके बाद तीसरी क्लास में मैं Cookie को लेकर आया. हमें लगा कि Stitch का कोई साथी हो. वो दोनो Batman और Robin की तरह थे, दोनो साथ रहते थे, साथ खेलते थे और एक दूसरे का ख़्याल रखते थे.’
Easton ने दोनों की वीडियो भी शेयर की.
Here’s a vid. (Also the other dog was my grandpas and she was over for Christmas. Her name is Lilo) pic.twitter.com/ov9QVyXk4v
— EasyBreasyBeautiful (@_EasyBreasy_) June 13, 2017
सोशल मीडिया पर काफ़ी लोगों ने Cookie की इस कहानी पर सांत्वना दिखाई और अपने अंदाज़ में उसे खुश करने की कोशिश की.
Me stuck behind a phone and can’t help the dog out pic.twitter.com/YA004QrQpu
— ♡ (@babyloprino) June 12, 2017
— Playa (@meganhubbard445) June 13, 2017
Source- Mashable