हवाई जहाज़ में सफ़र करना हर किसी का सपना होता है. उसमें बैठ कर हज़ारों मील ऊपर हवा से नीचे देखने का मज़ा ही कुछ और है. लेकिन इन सब के बीच क्या आपने कभी गौर किया है कि क्यों अधिकतर हवाई जहाज़ों का रंग सफ़ेद होता है? कुछ रंग बिरंगे हवाई जहाज़ ज़रूर देखे होंगे आपने, लेकिन उनका बेस कलर सफ़ेद ही होता है. जानिये इसके क्या कारण हैं.

1. Dent का पता लगना आसान होता है

सुरक्षा कारणों से हवाई जहाज़ की देखरेख करना और उसकी बॉडी को बिलकुल फ़िट रखना बेहद ज़रूरी होता है. सफ़ेद रंग से हवाई जहाज़ का Dent पता लगाना काफ़ी आसान होता है. इतना ही नहीं, प्लेन क्रैश के बाद सफ़ेद रंग को पानी या ज़मीन पर खोजना आसान हो जाता है.

2. हवाई जहाज़ को ठंडा रखने के लिए

सफ़ेद रंग गर्मी को दूसरे रंगों की तुलना में ज़्यादा दूर रखता है. ऐसे में हवाई जहाज़ को ठंडा रखने के लिए ये रंग काफ़ी कारगर साबित होता है.

3. सस्ती होती है सफ़ेद रंग से पेंटिंग

एक हवाई जहाज़ को पेंट करने में करीब 3 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का खर्च आता है और कोई भी कंपनी एक प्लेन की पेंटिंग में इतना पैसा खर्च करना नहीं चाहती. साथ ही एक प्लेन को पेंट करने में 3 से 4 हफ़्ते का वक़्त लगता है. ऐसे में कंपनी को काफ़ी नुकसान हो सकता है. सफ़ेद रंग इन सब परेशानियों का आसान हल है.

4. सफ़ेद रंग धूप में हल्का नहीं पड़ता

धूप में खड़े होने की वजह से कोई भी दूसरा रंग धीरे-धीरे हल्का होने लगता है, लेकिन सफ़ेद रंग के साथ ऐसी समस्या नहीं होती. इसी कारण कंपनियां हवाई जहाज़ को सफ़ेद रंग का ही रखना पसंद करती हैं.

5. प्लेन बेचने में आसानी

अकसर कंपनियां अपने जहाज़ खरीदती और बेचती रहती हैं. ऐसे में कंपनी का नाम बदलना या उसे अपने हिसाब से बदलवाना, सफ़ेद रंग के कारण आसान हो जाता है.

6. Lease

ज़्यादातर कंपनियों के पास खुद के हवाई जहाज़ नहीं होते. वो उन्हें Lease पर लेती हैं. ऐसे में उन्हें सफ़ेद ही रखना होता है. कारण साफ़ है कि सफ़ेद रंग के हवाई जहाज़ पर कंपनी का नाम लिखना आसान होता है. साथ ही बेचने या खरीदने में सफ़ेद रंग की कीमत हमेशा ज़्यादा होती है.

7. हवाई जहाज़ के वज़न पर असर

किसी और रंग का उपयोग करने से हवाई जहाज़ का वज़न बढ़ जाता है. इस कारण पेट्रोल की ख़पत काफ़ी बढ़ जाती है. सफे़द रंग से पेट्रोल की ख़पत कम होती है और इसे उड़ाने में कंपनियों के खर्च में कमी आती है.

तो अब आप समझे की सफे़द रंग हवाई जहाज़ में यूं ही नहीं होता. तो जल्दी से इस पोस्ट को शेयर करें और अपने दोस्तों को भी ये जानकारी दें.

Source: clubpimble