इंसान की ज़िन्दगी का सबसे सुनहरा पल अगर कोई होता है तो वो है बचपन. बचपन के उन दिनों को हम जब भी याद करते हैं चेहरे पर एक अलग सी चमक आ जाती है. इंसान के जेहन में अगर कोई चीज़ हमेशा जीवित रहती है तो वो है हमारा बचपन. नब्बे के दौर में जिनका भी बचपन बीता, उसे वो सब चीज़ें आज भी याद होंगी जो उसने उस वक़्त की होंगी, वो वक़्त था ही कुछ ऐसा. जब हमारे पास खेलने-कूदने के कुछ ही साधन हुआ करते थे, बावजूद इसके हम खेलकूद में ही ज़्यादा रहते थे. सुबह से लेकर शाम तक घर से गायब रहते थे. दोस्तों के साथ पार्क में तरह-तरह के गेम्स खेलना आज भी याद आता है. अगर आपको याद हो तो उस दौर में हमारे पास खेलने के लिए ट्रम्प कार्ड्स हुआ करते थे. स्कूल से छुट्टी होते ही घर पहुंचकर लग जाते थे ट्रम्प कार्ड्स खेलने. गुज़रे ज़माने की वो यादें आज भी हमरे दिल के बेहद करीब हैं. आज भी हमें वो ट्रम्प कार्ड हमें कहीं दिख जायें, तो हम झट से खेलना शुरू कर देते हैं.
आप भी देखिये उन्हीं ट्रम्प कार्डों की एक झलक-
ये ट्रम्प कार्ड्स देखकर याद आ गया न आपको भी अपना बचपन?