सच्ची दोस्ती यानी कि ‘शोले’ के जय-वीरू
‘रांझणा’ के मुरारी-कुंदन
और इन्हें कैसे भूल सकते हैं
पर कुछ दोस्त दिखते ऊपर से भले हैं और अंदर से हक़ीक़त कुछ और ही होती है
रेडिट की अतरंगी दुनिया में किसी यूज़र ने ये सवाल दाग़ा, ‘बुरी दोस्ती की कौन सी निशानियां होती हैं?’
फिर क्या था, रेडिट वालों ने अपने ‘सर्प रूपी’ यारों का कच्चा-चिट्ठा खोल दिया-
1. वो आपकी बातें सुनना बंद कर दें.
2. आप चाहकर भी उनसे बातें न कह पाएं.
3. वो आपके Achievements को आपके गुणों को कुछ न समझें और ख़ुद को बहुत बड़ा तीस मार खां.
4. जब वो सिर्फ़ अपने बारे में बातें करें और आपके बारे में कुछ भी न पूछे.
5. जब वो आपसे सिर्फ़ Favors मांगते रहे पर आपके साथ कभी खड़े न हो.
6. जब वो अपने दूसरे दोस्तों के सामने सिर्फ़ आपका मज़ाक उड़ाए.
7. वो हमेशा पैसे वापस करने की बात करे, पर अगली बार भी फ़ोन सिर्फ़ उधार मांगने के लिए ही करे.
8. जब आप उनको बुरे स्वभाव के लिए टोके और वो ख़ुद को ही Victim दिखाने लगे.
9. जब वो आपको कुछ काम हो तभी फ़ोन करे.
10. जब आपकी ज़रूरत के वक़्त वो आस-पास न हो.
11. जब वो हर बार ख़ुद को सही और आपको ग़लत ठहराए.
12. जब आप उनको मिलने बुलाओ, तो वो हमेशा व्यस्त रहें.
13. जब वो आपको कभी अपने घर पर, या किसी पार्टी में न बुलाए.
14. जब वो कभी भी अपनी ग़लती न माने.
15. जब आप उन पर यक़ीन करके कुछ बताएं और फिर वो पूरे मोहल्ले को वो बात बता दे.
16. जब वो बात-बात पर सिर्फ़ झूठ बोले.
17. जब आपकी सफ़लता से उन्हें जलन हो.
18. जब वो सिर्फ़ आपकी ग़लतियां पकड़े और कभी आपकी तारीफ़ न करें.
आप ऐसे दोस्तों से बचें. ऐसे लोग आपकी ज़िन्दगी में अच्छा कम और बुरा ज़्यादा कर रहे हैं. अगर आपके पास 1-2 दोस्त भी ऐसे हों जो आपके साथ हमेशा खड़े हैं, तो आपके लिए बहुत है.