रिलेशनशिप में आना बेहद आसान है, पर उतना ही मुश्किल उसे संभाल कर रखना है. कई बार हम रिश्ते में ऐसी छोटी-छोटी ग़लतियां करते रहते हैं, जिससे आगे चलकर रिलेशनशिप डगमगा जाता है और यही सबसे बुरी बात है. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ रिश्ता मज़बूत बनाये रखना चाहते हैं, तो कुछ महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान देना ज़रूरी है.
रिश्ता बेहतर बनाने के लिये इन चीज़ों पर ग़ौर कीजियेगा:
1. एक-दूसरे को समय दें
माना की आज कल लोगों को काम के सिवाये और कुछ दिखाई नहीं देता, पर इसका ये मतलब बिल्कुल नहीं कि आप पार्टनर को समय न दें. एक बेहतर बंधन के लिये जितना हो सके एक-दूसरे के साथ समय बितायें. इससे न सिर्फ़ आप एक-दूसरे को जानेंगे, बल्कि दिलों में दूरियां भी नहीं आयेंगी.
2. स्पेस देना भी ज़रूरी है
किसी भी रिश्ते में जितना ज़रूरी एक-दूसरे को समय देना है, उतना ही ज़रूरी स्पेस देना भी है. क्योंकि सबकी अपनी पर्सनल लाइफ़ होती है, जिसे उसे जीने देना चाहिये. वरना रिश्ते में घुटन सी होने लगती है.
3. विश्वास जतायें
जब हम किसी पर दिल से विश्वास जताते हैं, तो वो चाह कर भी हमारा विश्वास तोड़ नहीं पाता.
4. एक-दूसरे की बातें सुनें
अगर आप अपनी बात कहना जानते हैं, तो दूसरे की सुनना भी सीखिये, क्योंकि एक-दूसरे की बातें सुनने से ही किसी Problem का हल मिलता है.
5. कभी-कभी प्यार जतायें
कुछ लोगों को लगता है कि प्यार समझने की चीज़ है बंया करने की नहीं, पर ऐसा नहीं है कभी-कभी प्यार जताने से प्यार बढ़ता है.
ये छोटी-छोटी चीज़ें ही रिश्ते को बेहतर बनाती हैं.