वो आपकी क्रश का आपकी ओर देखना और आपका खिलखिलाते हुए मुस्कुराना. दोस्तों के घटिया जोक्स पर बेवजह हंसना, कभी अपनी गलती मानना और दांत दिखा कर निकल जाना. हम अपने दांतों का इतनी जगह इस्तेमाल करते हैं और जब बात टूथब्रश की आती है, तो सालों एक ही चलाते हैं.

Acceledent

हमारे टूथब्रश के तार कुछ ऐसे फैल जाते हैं, मानों बाबा राम देव की तरह भुजंगआसन कर रहे हों. टूथब्रश देखा जाए, तो सरकारी नौकरी के तरह काम करते हैं, एक बार लग जाएं तो कोई बदलाव नहीं. डेन्टिस्ट भी हर महीने टूथब्रश बदलने की सलाह देता है, लेकिन कौन उठाए ​इतनी ज़हमत.

खैर, हम और आप जैसे आलसी लोगों के लिए एक अच्छा आईडिया है अपने पुराने टूथब्रश को नया सा बनाने के लिए.

आपको सिर्फ़ गर्म पानी चाहिए. अपने टूथब्रश को गर्म पानी में कुछ वक़्त के लिए रख दें, उसके तार पहले जैसे दुरुस्त हो जाएंगे.

Dentours

कैसी लगी ट्रिक? चलो मुस्कुराओ इसी बात पर!