आदत ऐसी हो गई है, मिनट भर के लिए फ़ोन से नज़र नहीं हटती. फिर भी गुस्ताखी देखिए कि घरवालों का कॉल आ जाए, तो उसे पहले उठाते नहीं और ऊपर से बहाना बनाते हैं कि मिस्ड कॉल पर नज़र नहीं पड़ी.

शायद ऐसे ही बहानों से परेशान होकर एक पिता ने ऐसा App तैयार किया, जिसमें अगर आप आई हुए कॉल का जवाब नहीं देंगे, तो आपका स्मार्ट फ़ोन फ़्रीज़ हो जाएगा यानी काम करना बंद कर देगा और तब तक ठीक नहीं होगा, जब तक आप कॉल नहीं करेंगे.

इस App को Nick Herbert ने बनाया है और इसका नाम ReplyASAP, इसके काम के अनुरूप रखा गया है.

इस App को अगस्त, 2017 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था, अभी तक इसे 75,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है.

फ़िलहाल, ये App सिर्फ़ एंड्रॉएड फ़ोन में काम करता है और ये फ़्री है. इसके और फ़ीचर इस्तेमाल करने के लिए कुछ भुगतान करने की ज़रूरत पड़ती है.