तूफ़ान Harvey ने अमेरिका के कई हिस्सों में तबाही मचाई है. अपने द्वारा मचाए गए तबाही के कारण अब इसे Tropical Storm Harvey कहा जा रहा है. तूफ़ान के कारण Texas के लोगों पर भारी संकट मंडरा रहा है. तबाही की तस्वीरें दिल-दहला देने वाली है. यक़ीन करना मुश्किल है कि एक ज़िन्दा शहर पानी में इतनी बुरी तरह डुब गया है.

Houston के लोग भी इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. यहां की सड़कों पर जब एक वरिष्ठ नागरिक बाढ़ के पानी में फंस गया, तो लोगों ने उन्हें बचाने के लिए हर संभव कोशिश की.

सभी लोग साथ आए और एक Human Chain बनाकर वृद्ध को बचाया.

Stephanie Edward Mata ने ये वीडियो शेयर किया है. अगर दुनिया के एक सिरे में हो रहे युद्ध से दुखी हो गए हो, तो ये वीडियो देखकर मुस्कुरा दोगे. वृद्ध के नाम, पते और स्वास्थ्य के बारे में कोई जानकारी नहीं है पर इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है.

Harvey ने Texas, Louisiana में कई जानें ली हैं.

यहां देखें वीडियो-

Source: Bored Panda