भारत में डायबिटीज़ के मरीज़ों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन हम आज डायबिटीज़ के मरीज़ों के लिए एक अच्छी ख़बर लाये हैं. एक नयी रिसर्च में इसे ठीक करने का उपाय खोज लिया गया है. अब तक इसे लाइलाज समझा जाता था.

Vlccwellness

इस रिसर्च के अनुसार, यदि आप कम कैलोरी वाली डाइट लेंगे, तो डायबिटीज़ धीरे-धीरे कम होने लगेगी. Newcastle University के प्रोफ़ेसर Roy Taylor ने कहा कि टाइप 2 डायबिटीज़ लीवर और Pancreas पर ज़्यादा Fat होने से होती है.

इस अवस्था में लीवर ज़्यादा ग्लूकोस बनाने लगता है, अगर बेहद कम कैलोरी वाली डाइट ली जाये, तो ये अवस्था ठीक हो सकती है. EASD 2017 (European Association For The Study Of Diabetes) में इस रिसर्च के परिणाम पेश किये गए थे.

Oneworldnews

2011 में हुए एक एक्सपेरीमेंट में टाइप 2 डायबिटीज़ से पीड़ित लोगों को कम कैलोरी वाली डाइट दी गयी थी. इससे उनका वज़न कम हुआ था और डायबिटीज़ में भी राहत मिली थी. इस डाइट से लोगों को अन्य फ़ायदे भी हुए थे.