एक ज़माना था जब कालजयी लेखक दाने-दाने के मोहताज थे. समाज की सच्चाई बताने वाले लेखकों की हालत दयनीय थी. आज जिन प्रेमचंद की किताबें पूरी दुनिया पढ़ती है उन्होंने ग़रीबी में ही अपनी ज़िन्दगी गुज़ारी.
मन्टो, इस्मत आपा को तो कोर्ट के कई चक्कर लगाने पड़े. कसूर सिर्फ़ एक ‘अफ़सानों को जस का तस कागज़ पर उतारना.’
ज़माना बदल चुका है. लेखनी भी बदल चुकी है. मन्टो, प्रेमचंद, सुमित्रानंदन पंत की जगह दूसरे लेखकों ने ले ली है. पाठकों को भी 100-150 रुपए वाली कॉलेज/स्कूल लव/सेक्स/करियर से जुड़ी कहानियां भाने लगी हैं. अच्छा या बुरा, इस पर हम कमेंट नहीं करेंगे.
बदलते वक़्त के साथ लेखकों के हालात भी बदले हैं. पहले के मुक़ाबले लेखकों के हालात सुधरे हैं. एक और चीज़ भी बदली है, पहले लेखकों सिर्फ़ अपना पब्लिशर ढूंढना पड़ता था. किताब को पाठकों तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी डिस्ट्रिब्यूटर और पब्लिशिंग हाउस की थी. अब लेखकों को अपनी भी पब्लिसिटी करनी पड़ती थी. चेतन भगत और Ola के इस Collaboration से तो कुछ ऐसा ही लगता है.
A big shout-out to all @chetan_bhagat fans. We bring you a chance to meet Chetan and get an exclusive discount on his latest book, The Girl in Room 105. Here’s how: https://t.co/otAqopuJue#RideWithChetan @WestlandBooks pic.twitter.com/TEryW83ICL
— Ola (@Olacabs) September 11, 2018
चेतन भगत की किताब आ रही है ‘The Girl in Room 105’. किताब के प्रमोशन के लिए Ola Cabs के साथ चेतन ने #RideWithChetan कैंपेन शुरू किया है. 25 सितंबर तक चेतन के साथ कैब में सफ़र करने का मौक़ा है.
इससे पहले 3 सितंबर को चेतन ने इस किताब का ट्रेलर भी जारी किया था.
Ola Cabs के साथ इस तरह के कैंपेन को सोशल मीडिया के सैनिकों ने स्वीकार नहीं किया और चेतन संग Ola Cabs को भी ट्रोल कर दिया.
Seriously OLA, his books are not buying with or without discount. Give petrol vouchers instead
— Prabha Raj (@deepsealioness) September 11, 2018
Thnks for the warning in advance. Time to avoid @Olacabs and use @Uber_India till the 25th Sep.. 😸😸
— khan_farhan (@xellos_farhan) September 18, 2018
Thanks Ola for promoting use of public transport, this is one step towards controlling global warming.. Uber should also try these scare tactics.
— Urgent Kejriwal (@annahazarhain) September 19, 2018
I’d rather run to the office from the opposite direction
— Suchithra A. (@suchi_acharya) September 19, 2018
😂😂🤣🤣🤣Seriously Ola!!.. Why on earth would anyone wish to meet this gobar drenched dimwit???..
— Richi (@Richas_views) September 11, 2018
If I take this ride, it will be one of ‘The 3 Mistakes of my life’.
— Waseem Ahmed (@Waseem_Ahmed11) September 18, 2018
I dont like share OLA 😝
— Raj Malpekar (@malpekar) September 18, 2018
Hey @UberINSupport , don’t even think about something like this. You are our only hope now.
— Roshan Rai (@RoshanKrRai) September 18, 2018
So is he gonna get paid by ola or uber for this ad??
— neeraj (@54_neeraj) September 18, 2018
Is that a threat?
— Vinay Aravind 📷 (@vinayaravind) September 18, 2018
चेतन भगत ने ‘Five Point Someone’ किताब से भारतीय युवाओं के जीवन में तहलका मचा दिया था. चेतन की ये किताब कैसी थी पता नहीं, हमने पढ़ी नहीं है, लेकिन इतना याद है कि उस समय स्कूल के बच्चे तक इस किताब को लेकर पगला गए थे. बीतते वक़्त के साथ चेतन की किताबों की रिडरशिप कमी नहीं है, क्योंकि आज भी मेट्रो, बस, ट्रेन में उनकी किताबों के साथ युवा दिख जाते हैं. लेकिन बहुत से लोगों को ये बात समझ नहीं आती कि उन्हें सफ़लता क्यों मिली?