अकसर हम ऐसी ख़बरों से रूबरू होते हैं, जहां इंसान अपनी क्रूरता का ही परिचय देता है. चाहे वो किसी कुत्ते को बिल्डिंग की छत फेंकना हो, या किसी अन्य जानवर को बेरहमी से मौत के घाट उतारना हो, पर दुनिया सिर्फ़ बेरहमों से नहीं भरी है.
Rio de Janeiro के समुद्र तट पर जब 32 फ़ीट लंबा, 7 टन वज़न का Whale का बच्चा बहकर आ गया तो लोगों ने सिर्फ़ उसकी तस्वीरें नहीं ली. 300 से ज़्यादा लोगों ने मिलकर बच्चे को बचाया. ये Whale Baby 24 घंटों तक बीच पर फंसा रहा, पर लोगों ने JCB की मदद से उसे वापस से समुद्र में बहा दिया.
पहले लोगों को अंदेशा हुआ कि उसे बचाना मुश्किल है, पर लोगों ने हिम्मत नहीं हारी. जैसे ही उसे समुद्र में फेंका गया, उसने गोते लगाकर अपने जीवित होने का सुबूत दिया. कुछ दर्शकों का कहना है कि उन्होंने Whale को गुडबाय का इशारा करते हुए भी देखा.
Volunteers का कहना है कि Whale रात में ही तट पर आकर फंस गई थी. सुबह जैसे ही लोगों ने उसे वहां देखा, उन्होंने अपने दम पर ही Rescue Operation शुरू कर दिया. कुछ लोग उसके चारों तरफ़ बालू खोदने लगे, तो कुछ लोग उस पर पानी डालने लगे, ताकि वो जीवित रह सके.
लेकिन इनमें से कोई भी तरीका कारगर साबित नहीं हो रहा था. तब आस-पास के लोगों ने JCB बुलाई और Whale की जान बचाई गई.
Environmentalists का कहना है कि वो Baby Whale डरी, सहमी थी. अपनी मां के साथ सफ़र करते हुए वो रास्ता भटक गई होगी.
इस Rescue Operation में Whale को किसी तरह की चोट नहीं आई. हम उम्मीद करते हैं कि उसे उसकी मां भी मिल जाए.