चीन के हेयुआन शहर में चोर ने पहले एक महिला को लूटा और फिर उसके पैसे वापस कर दिए.
इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसके बाद लोग चोर की तारीफ़ कर रहे हैं. इस सीसीटीवी वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला आईसीबीसी बैंक के एटीएम से पैसे निकाल रही है, तभी वहां एक चोर आ जाता है. चोर महिला से चाकू की नोंक पर उसके सारे पैसे छीन लेता है.
Shanghaiist के मुताबिक, महिला ने डरकर अपने 2500 युआन लुटेरे को दे दिए, जो उसने ATM से निकाले थे. इसके बाद चोर ने महिला से ATM मशीन से और पैसे निकालने को कहा. जब उसने ATM कार्ड लगाया, तो महिला का अकाउंट बैलेंस ज़ीरो देखकर उसने महिला को पैसे वापस लौटा दिए. चोर की इस हरक़त ने लोगों को उसके प्रति सहानुभूति रखने पर मजबूर कर दिया.
इस वीडियो पर काफ़ी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
This robber has more decency than the average Politician!
— Golf*Oscar*Delta*Delta*Yankee (@big_goddy) March 11, 2019
Wow!!! thats GREAT. But i think this robber is related to #Robin Hood.
— Eben – Ezer (@Eze_065) March 11, 2019
इसके बावजूद भी पुलिस ने अपना काम पूरी ईमानदारी से करते हुए उसे गिरफ़्तार कर लिया है.