दुनिया में दौलत की कमी नहीं है, पर दिक्कत ये है कि कुछ लोगों के पास इतनी दौलत है कि उन्हें खर्च करे नहीं मिल रही और कुछ लोग दो वक़्त की रोटी को भी मोहताज रहते हैं. इसी असमानता को दिखाती हैं रूस के अमीर बच्चों की ये तस्वीरें.
इन्स्टाग्राम पर ये रईस बच्चे जम कर शो ऑफ़ कर रहे हैं. यही हैं वो लोग जो मुंह में चांदी की चम्मच लेकर पैदा होते हैं. इनकी लाइफ़स्टाइल देख कर किसी को भी इनकी किस्मत से जलन होने लगेगी.
इनकी ज़िन्दगी वाकयी ऐश-ओ-अराम का पर्याय है.