सचिन तेंदुलकर को न सिर्फ़ बेहतरीन क्रिकेटर, बल्कि एक शानदार इंसान के रूप में भी जाना जाता है. कई रूप से वो लोगों की मदद करते रहते हैं. इस बार भी उनका बड़ा दिल दिखा, जब उन्होंने गरीब लोगों के लिए सोलर लाइट्स लगाने का वादा किया है.
44 साल के सचिन को 7वें Annual Asian Awards में सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में सचिन ने गरीब लोगों के लिए और भी कुछ करने की बात कही. अपने इसी बयान में उन्होंने कहा कि वो गरीबों के लिए सोलर सिस्टम लगवाएंगे, जिससे उनकी अंधेरी ज़िंदगी में रोशनी आए.
अपने सम्मान समारोह में उन्होंने बॉलीवुड के शानदार एक्टर स्वर्गीय ओम पुरी जी को भी याद किया.
जिस तरह से उन्हें क्रिकेट में पूजा जाता है, उनके शांत स्वभाव को सराहा जाता है. असल ज़िंदगी में भी सचिन वैसे ही हैं. क्रिकेट के बाद अपनी दूसरी पारी में सचिन शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनके ऐसे फ़ैसले और बड़े दिल के कारण आज भी उनके फ़ैन्स उन्हें भगवान ही बुलाते हैं और हो भी क्यों न. सचिन तो सचिन हैं और उनका गरीबों और मासूमों के लिए प्यार साफ़ दिखता है.
Image Source: indiatimes