Sanjith Konda A Dropout Chaiwala Inspiring Story: ज़िंदगी में कुछ कर दिखाने के लिए प्रतिष्ठित संस्थान से डिग्री या उच्च शिक्षा की ज़रूरत नहीं है. हां, बुनियादी तौर पर शिक्षित रहना बहुत ही ज़रूरी है. लेकिन अगर आपके पास बिज़नेस चलाने का दिमाग है, तो आप सफ़लता की मंज़िलों को छू सकते हैं.

ऐसा ही बेंगलुरु के रहने वाले संजीत कोंडा ने कर दिखाया. उन्होंने भारतीय अंदाज़ में बनने वाली चाय को मेलबॉर्न की गलियों में पंहुचा दिया. उनके लिए ये सफ़र आसान नहीं था, लेकिन नामुमकिन भी नहीं था. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम संजीत कोंडा की सफ़लता की कहानी के बारे में बताएंगे.

ये भी पढ़ें- UPSC टॉपर प्रदीप सिंह मलिक: सरकारी स्कूल में पढ़ाई और नौकरी के बाद IAS बनने का सपना किया साकार

चलिए जानते हैं Dropout Chaiwala Sanjith Konda की कहानी-

बिज़नेस स्कूल छोड़कर बने ‘चायवाला’

क्या आपको पसंद आएगा, अगर आपको कोई ‘चायवाला’ बोले? शायद आपका जवाब ना में होगा. लेकिन 22 वर्षीय संजीत की सोच थोड़ी अलग और यूनिक थी. अगर संजीत अपनी बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) में अपनी डिग्री पूरी करते, तो वो आज ऑस्ट्रेलिया में किसी बड़ी कंपनी में इंटर्नशिप कर रहे होते.

लेकिन उन्होंने करोड़ों के पैकेज को ठुकरा कर चायवाला बनने का फैसला लिया और बता दें कि संजीत बड़े गर्व के साथ ख़ुद को “चायवाला” कहते हैं.

यहां से मिली चाय बनाने की प्रेरणा

22 वर्षीय संजीत ने अपनी मां को हर सुबह चाय पीते हुए देखते थे. तब ही उनके दिमाग में ये आईडिया आया और उन्होंने चाय का बिज़नेस शुरू करने के सोचा. इस आईडिया से संजीत की मां ज़्यादा खुश नहीं थी. लेकिन संजीत ने किसी की बात नहीं सुनी और कॉफ़ी पीने वाले मेलबॉर्न को चाय का चस्का लगवा दिया.

संजीत ने बताया कि उन्होंने 5 वें सेमेस्टर में कॉलेज से ड्रॉपआउट करने का मन बना लिया था. पहले उनके पिता भी इस निर्णय से खुश नहीं थे, लकिन बाद में उन्होंने भी संजीत को हरी झंडी दिखा दी. जिसके बाद उन्होंने चाय आउटलेट शुरू करने के आईडिया अपने दोस्त असर से शेयर किया. जो मेलबॉर्न का ही मूल निवासी था और उसे संजीत का आईडिया काफ़ी पसंद भी आया.

संजीत चाय शॉप मिलियन डॉलर कंपनी बन गई

मेलबॉर्न के लोगों को चाय और समोसों का चस्का लगाने वाले संजीत कोंडा हाउस ने अपने पहले स्टार्ट अप ‘ड्रॉपआउट चायवाला’ बिज़नेस से एक ही साल में मिलियन डॉलर की कमाई कर ली थी.

करोड़ो में है कमाई

संजीत ने बताया कि “मुझे लगता है कि अगले महीने, टैक्स कटौती और सभी ओवरहेड्स का भुगतान करने के बाद हमारी कमाई 1 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 5.2 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाएगा. फ़ायदा लगभग 20 % होना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया में, व्यापार करने में आसानी है अगर आपके विचार अच्छे हैं.”