Bizarre Food Combinations With Chai: चाय हर घर में रोज़ाना बनती है. साथ ही कुछ लोगों के लिए तो चाय हर मर्ज़ की दवा होती है. अगर मूड ख़राब हो तो चाय पी लो, अगर सिर दर्द हो तो चाय या अगर मूड अच्छा हो तो भी चाय पी लो. जी हां, असली चाय लवर्स कुछ ऐसे ही होते हैं. चाय अदरक, इलाइची, दूध, चीनी और पानी से बनती है. लेकिन कुछ दिमाग़ से पैदल लोगों ने चाय को भी नहीं छोड़ा, उसमें भी अतरंगी और अजीबो गरीब सामग्री डालकर उसे वाहियात बना दिया. विश्वास नहीं नहीं होता तो चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको दिखाएंगे चाय के Weird कॉम्बो (Weird Experiments With Chai)-

ये भी पढ़ें: Vimal गुटखा मैगी से लेकर Parle G का हलवा तक, इन 10 Weird Food Combo ने बिगाड़ा इस साल का स्वाद

आइए दिखाते हैं आपको चाय के साथ बने अजीबो गरीब फ़ूड कॉम्बो (Bizarre Food Combinations With Chai)-

1- ड्रैगन फ्रूट चाय (Dragon Fruit Chai)

https://www.instagram.com/reel/CipnEnfJKwq/?utm_source=ig_embed&ig_rid=aed8faf1-78dd-48dc-aec0-aca7e626f83a

यार चाय में ड्रैगन फ्रूट मिलाकर कौन पीता है? ये चाय बांग्लादेश में बहुत पॉपुलर है, जिसमें ड्रैगन फ्रूट का पल्प निकालकर चाय में मिलाया जाता है.

2- चाय मैगी (Chai Maggi)

https://www.instagram.com/reel/CdxojPsDqqW/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0ef24748-ece0-4a06-9c4d-d681d9ed17df

चाय और मैगी एक बहुत ही अच्छा कॉम्बो है. लेकिन चाय में मैगी मिलाकर इस आदमी ने दोनों का स्वाद बर्बाद कर दिया.

3- रसगुल्ला चाय (Rasgulla Chai)

https://www.instagram.com/reel/CgOEUMgKEpl/?utm_source=ig_embed&ig_rid=df668d65-a369-4604-8514-f0ac4f9ed2ca

क्या आप रसगुल्ला चाय पीना चाहेंगे?

4- हाजमोला चाय (Hajmola Chai)

https://www.instagram.com/reel/Ctdi_WbJFvC/?utm_source=ig_embed&ig_rid=463938c2-9b32-4a66-b89e-b0d482cbdf56

ये चाय तो पक्का आपका हाजमा ठीक कर देगी!

5- फ्रूट चाय (Fruit Chai)

https://www.instagram.com/reel/Crcu_pDB9Lc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=77139262-840d-4f28-8fd4-7f4fb80074e1

लो भाई! अब इस चाय में अदरक की जगह चीकू और सेब का स्वाद आएगा.

6- चाय लाटे (Chai Latte)

यार कॉफ़ी और चाय को मिक्स करना नाइंसाफी है.

7- चिकन टिक्का चाय (Chicken Tikka Chai)

क्या आप चिकन टिक्का चाय खाना चाहेंगे?

ये भी पढ़ें: कलयुग में दुनिया को बचाना है तो सबसे पहले इन 12 Food Combos को ‘Quarantine’ कर दो