कहते हैं कि भगवान ने अगर धरती पर सबसे बुद्धिमान किसी को बनाया है, तो वो है इंसान. लेकिन इंसान ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी इस खूबसूरत प्रकृति को कृत्रिम बनाने में. बढ़ती आबादी ने जंगल काटे, अपनी सुख-सुविधा के लिए प्रकृति के दिए संसाधनों का दोहन किया. धरती को पूरी तरह से बदल दिया इंसानों ने. इसी बदलाव का पता चलता है, जब अंतरिक्ष से ली गई कुछ जगहों की तस्वीरों को ‘पहले’ और ‘अब’ से तुलना कर के देखा जाता है.

1. सऊदी अरब

ये तस्वीर है सऊदी अरब के शहर Al Jawf की. इस तस्वीर को लिया गया था 1984 में.

लेकिन 2000 की तस्वीर में आपको बदलाव दिखेगा. इस वक़्त इस जगह पर इंसानों ने खेती करनी शुरू कर दी थी. 

2016 आते-आते ये जगह पूरी तरह आबादी से भर गई.

2. इस तस्वीर में धरती के ग्लेशियर में आती कमी साफ़ दिख रही है.

3. ये तस्वीर Amazon RainForest की है, जिसे 1984 में खींचा गया था.

लेकिन 1994 आते-आते यहां के जंगल तेज़ी से काटे जाने लगे. ये भूरे धब्बे कटे जंगल ही हैं.

2015 आते-आते इस जंगल के आस-पास लोगों ने बस्तियां बसा ली.

4. 1987 का दुबई आज से काफ़ी अलग था.

दुनिया में सबसे तेज़ी से बदलने वाले इस शहर की काया सिर्फ़ 15 सालों में ही पूरी तरह बदली है. ये तस्वीर 2003 में ली गई थी.

लेकिन दुबई इतने पर भी नहीं रुका. साल 2015 की तस्वीर में और भी काफ़ी बदलाव देखे गए.

5. कज़ाकिस्तान और उज़्बेकिस्तान के बीच में बहने वाली ‘Arel Sea’ नामक झील का पानी एक सदी पहले साफ़ दिखता था.

लेकिन 2008 की तस्वीर से तुलना करें तो आपको अंतर साफ़ दिख जाएगा.

2014 आते-आते इस विशालकाय झील का पानी लगभग पूरी तरह से सूख गया.

6. कनाडा और उसके आस-पास की जगह एक वक़्त काफ़ी हरी-भरी थी.

लेकिन कच्चे तेल के लगातार दोहन ने इस जगह की सूरत ही बदल दी.

करीब 30 साल बाद यानि 2015 में ये जगह पहचान में ही नहीं आती.

7. ऑस्ट्रेलिया के Queensland की ये तस्वीर 1988 की है.

लेकिन वक़्त के साथ यहां भी आबादी ने बहुत कुछ बदल डाला

2015 में बने बांध के बाद इस जगह पर भारी आबादी ने कब्ज़ा कर लिया. 

Image Source: Telegraph