मम्मी-पापा को बच्चों की लाख मांगें पूरी करनी पड़ती है. कभी ज़रूरती तो कभी यूं ही. क्या कर सकते हैं, मम्मी-पापा हैं तो करना ही पड़ेगा. कभी नया फ़ोन, कभी वीडियो गेम, कभी वो चॉकलेट, कभी कुछ और.
बच्चों की मांगों से तंग आकर और उनको अच्छा सबक सिखाने के लिए अमेरिका की इस मम्मी ने गज़ब का तरीका ढूंढ निकाला.
Shaketha के बच्चे उससे फ़ोन, पैसे, बाहर जाने की इजाज़त आदि मांग रहे थे. Shaketha ने उनसे कहा कि उसने बच्चों के लिए एक Surprise रखा है. बच्चे स्कूल से लौटे तो उन्हें Surprise के बजाए एक Hiring Event मिला-

Shaketha ने साफ़ शब्दों में बता दिया कि अगर बच्चों को पसंद की चीज़ चाहिए तो उन्हें वो कमाना पड़ेगा.

Shaketha ने अपने बच्चों को सीख देने के लिए किचन, लॉन्ड्री और घर तीनों के काम के लिए इंटरव्यू रखा.
लोगों के रिएक्शन-








