‘हमारे मां-बाबूजी का बचपन कैसा रहा होगा?’ कई बार ये ख़्याल मेरे मन में आता है. कहानियां तो कई दफ़ा सुनी हैं और सुनते ही रहते हैं. उनकी ज़िन्दगी हमारे मुकाबले ज़्यादा Simple रही होगी, ये बात तो पक्की है.
एक दफ़ा बाबूजी से मैंने पूछा भी था, ‘क्या आप ज़िन्दगी में कुछ और बनना चाहते थे?’
Biology के शिक्षक हैं बाबूजी, काफ़ी सरल सा जवाब दिया था उन्होंने, ‘कभी उतना सोचा नहीं, बेटा.’
और हम यहां हर दिन सोचते हैं, कि लेखक बनना है कि कुछ और. मां-बाबूजी की बातें इतनी सीधी और सधी हुई होती हैं कि मेरे पास कोई जवाब नहीं रहता.
इसके अलावा भी कई सवाल अक़सर मैं अपने मां-बाबूजी से करती रहती हूं.
और ऐसा करने वाली मैं अकेली नहीं हूं.
अनुपम ख़ेर अक़सर अपनी मां के साथ हुई बातचीत के हिस्से Instagram, Twitter पर डालते रहते हैं. कुछ दिनों पहले हमने अनुपम ख़ेर की मां पर एक और लेख लिखा था. ये Aunty इतनी प्यारी हैं, कि इनकी बातें बार-बार सुनने का मन करता है.
इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ गई है. अनुपम ख़ेर ने अपनी मां से पूछ दिया,’आपने पहली बार Perfume कब लगाया था?’
बस दुलारी जी का गुस्सा अनुपम पर फूट पड़ा. इस सवाल के जवाब में दुलारी जी ने अनुपम ख़ेर को मीठी डांट लगाई और अपने पिता के बारे में बताया.
She is BACK. 🤣🤣. I did the biggest blunder by asking Mom, when was the first time she used scent (perfume)? Hence got the well deserved thrashing. She gave me lessons in her family history & who she really is? Watch it for yourself & Enjoy.👇🤣😂😂#DulariRocks #MomsAreTheBest pic.twitter.com/ORVZLTSbKM
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 17, 2018
दुलारी जी हम सभी की दादी-नानी की तरह ही बातें करती हैं. अनुपम भले ही बहुत बड़े स्टार हों, पर दुलारी जी का अपना ही Style है.
दुलारी जी की मीठी डांट पर ट्वीटर सेना का Reaction-
1. ये बहुत प्यारी हैं. मुझे मेरी मां की याद आ गई. उनके पंजाबी तानों का तो जवाब नहीं.
She is adorable. Remind me of my mom. Loved her punjabi taunts.
— Kunal Kapur (@ChefKunalKapur) May 17, 2018
2. अगर उन्हें पता चला कि आप उनके वीडियोज़ शेयर करते हैं तो वो मार-मार के आपका भर्ता बना देंगी. आप दोनों का रिश्ता बहुत ही प्यारा है. मैं अपनी मम्मी को Miss करने लगी.
I think she will beat you blue and black if she know that you are sharing these videos
Love the relationship between you bothI miss my Mom— Laxmi (@Laxmisaudi) May 17, 2018
3. वो सच में महारानी ही हैं.
Indeed she is maharani.
— R Suman (@rssharma1412) May 17, 2018
4. सर ये बहुत ही Cute और Awesome है. इनकी Energy देखकर Goosebumps आ गए.
Sir..that is so cute and awesome..Just her energy and zest gives goosebumps!
Super relationship you have with her…May god bless both of you and your family with health and happiness galore!— Srikanth (@Iamsrikanth2905) May 17, 2018
5. ये देखकर सुकून मिला. हमारी मांओं का जवाब नहीं.
This is so cool n delightful. What a woman! Our moms are really contemporary even today!
— Kiran Mazumdar Shaw (@kiranshaw) May 17, 2018
6. आपको अच्छे से चमका देती होंगी ये.
Sir must say she is the only one jo apko chamkaaaaaa deti hain ache se 😂😂😂😂😂😂
— Dr.Nandita Pokhriyal Aswin (@Drnpokhriyal) May 17, 2018
7. ग़ज़ब Swag!
Amazing swag…
— Vishal (@vis0807) May 17, 2018
8. Dulari Rocks! Anupam Shocked! आंटी डांटते हुए बहुत ही Sweet लगती हैं.
Dulari aunty rocks
Anupan kher is shocked..Aunty daant te hue looks so sweet ….— Nancy (@naina4ucozy) May 17, 2018
9. कश्मीरी-पंजाबी Accent पर प्यार आ गया.
She is awww- dorable … i like the Punjabi – Kashmiri accent she has
— Aanchal (@Aanchal94599353) May 17, 2018
अनुपम खेर की Fan Following होगी, पर दुलारी जी के Fans भी कुछ कम नहीं हैं.
आपकी भी अपने मां-बाबूजी से अलग-अलग विषयों पर बातें होती होंगी, अगर चाहो तो वो बातचीत के कुछ टुकड़े कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हो.
