‘हमारे मां-बाबूजी का बचपन कैसा रहा होगा?’ कई बार ये ख़्याल मेरे मन में आता है. कहानियां तो कई दफ़ा सुनी हैं और सुनते ही रहते हैं. उनकी ज़िन्दगी हमारे मुकाबले ज़्यादा Simple रही होगी, ये बात तो पक्की है.

एक दफ़ा बाबूजी से मैंने पूछा भी था, ‘क्या आप ज़िन्दगी में कुछ और बनना चाहते थे?’

Biology के शिक्षक हैं बाबूजी, काफ़ी सरल सा जवाब दिया था उन्होंने, ‘कभी उतना सोचा नहीं, बेटा.’

और हम यहां हर दिन सोचते हैं, कि लेखक बनना है कि कुछ और. मां-बाबूजी की बातें इतनी सीधी और सधी हुई होती हैं कि मेरे पास कोई जवाब नहीं रहता.

इसके अलावा भी कई सवाल अक़सर मैं अपने मां-बाबूजी से करती रहती हूं.

और ऐसा करने वाली मैं अकेली नहीं हूं.

अनुपम ख़ेर अक़सर अपनी मां के साथ हुई बातचीत के हिस्से Instagram, Twitter पर डालते रहते हैं. कुछ दिनों पहले हमने अनुपम ख़ेर की मां पर एक और लेख लिखा था. ये Aunty इतनी प्यारी हैं, कि इनकी बातें बार-बार सुनने का मन करता है.

इसी श्रृंखला में एक और कड़ी जुड़ गई है. अनुपम ख़ेर ने अपनी मां से पूछ दिया,’आपने पहली बार Perfume कब लगाया था?’

बस दुलारी जी का गुस्सा अनुपम पर फूट पड़ा. इस सवाल के जवाब में दुलारी जी ने अनुपम ख़ेर को मीठी डांट लगाई और अपने पिता के बारे में बताया.

दुलारी जी हम सभी की दादी-नानी की तरह ही बातें करती हैं. अनुपम भले ही बहुत बड़े स्टार हों, पर दुलारी जी का अपना ही Style है.

दुलारी जी की मीठी डांट पर ट्वीटर सेना का Reaction-

1. ये बहुत प्यारी हैं. मुझे मेरी मां की याद आ गई. उनके पंजाबी तानों का तो जवाब नहीं.

2. अगर उन्हें पता चला कि आप उनके वीडियोज़ शेयर करते हैं तो वो मार-मार के आपका भर्ता बना देंगी. आप दोनों का रिश्ता बहुत ही प्यारा है. मैं अपनी मम्मी को Miss करने लगी.

3. वो सच में महारानी ही हैं.

4. सर ये बहुत ही Cute और Awesome है. इनकी Energy देखकर Goosebumps आ गए.

5. ये देखकर सुकून मिला. हमारी मांओं का जवाब नहीं.

6. आपको अच्छे से चमका देती होंगी ये.

7. ग़ज़ब Swag!

8. Dulari Rocks! Anupam Shocked! आंटी डांटते हुए बहुत ही Sweet लगती हैं.

9. कश्मीरी-पंजाबी Accent पर प्यार आ गया.

अनुपम खेर की Fan Following होगी, पर दुलारी जी के Fans भी कुछ कम नहीं हैं. 

आपकी भी अपने मां-बाबूजी से अलग-अलग विषयों पर बातें होती होंगी, अगर चाहो तो वो बातचीत के कुछ टुकड़े कमेंट बॉक्स में साझा कर सकते हो.