मां अपने बच्चे से कितना प्यार करती है इसका अंदाज़ा लगा पाना भी मुमकिन नहीं है. ख़ुशी तो तब होती है, जब बच्चा इस प्यार और ममता की अहमियत समझता है और वो भी अपनी मां को बदले में उतना ही प्यार देता है. अपनी मां के प्रति प्यार और समर्पण की मिसाल एक ऐसे बच्चे से हम आपका परिचय कराने वाले हैं. 12 साल के Caring Steven Allan की मां को ब्रैस्ट कैंसर था. जैसा कि आप सबको पता है कि इस बीमारी के इलाज के दौरान सिर के बाल झड़ जाते हैं. इसलिए पांच साल पहले से ही इस बच्चे ने बाल बढ़ाना शुरू कर दिया, ताकि मां के सिर से बाल चले जाने पर वो अपने इन बालों से उनके लिए विग बनवा सके.
अब Allan ने बाल कटवा लिए हैं. उसकी मां का कहना है कि Steven ने बाल बस उनके लिए ही बढ़ाये थे और वो कहता था कि जब आपके बाल चले जाएंगे, तो मैं दे दूंगा. पर Steven की मां का कैंसर पहले ही डायग्नोसिस कर लिया गया और उनका दाहिना ब्रैस्ट निकाल दिया गया. इसके बाद उन्हें बाकी प्रक्रियाओं की ज़रुरत ही नहीं पड़ी. फिर भी Steven बाल बढ़ाता रहा, ताकि किसी और ज़रूरतमंद को वो दे सके. अब वो अपने बाल Little Princess Trust को डोनेट करेगा, जिससे Ireland और US में कैंसर पीड़ित बच्चों को असली बालों का बना विग मिल पाए.
आखिरकार बीते शुक्रवार को Steven ने अपने बाल कटवा लिए. हालांकि, इसके लिए वो थोड़ा नर्वस था, पर उसे भी महसूस हो रहा था कि उसके बाल वाकई बहुत बड़े हो गये हैं. Steven की मां अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं और अपने बेटे के प्यार से काफ़ी खुश भी.