पृथ्वी पर अब भी बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में हम इंसानों को नहीं पता है. समुद्र में कई राज़ अब भी छिपे हैं और कुदरत के कई तथ्य से हम अभी तक अनभिज्ञ हैं.
समुद्र में छिपे कई जीव हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते और ये कभी न कभी सतह या किनारे पर आते हैं और हमें कई प्रश्नों से घिरे छोड़ जाते हैं.
ये है Mr.Blobby-
पर पशु प्रेमियों के लिए ये बहुत ख़ास अनुभव होता है. ऐसा ही एक जीव है Blobfish. Smiley की तरह दिखने वाली Pink-Grey रंग की इस मछली की एक जोड़ी ग़मगीन आंखें हैं और अजीब सा मुंह है. जब भी इसे देखो तो ये मुंह बनाता ही नज़र आता है. ऐसा लगता है मानो उसके आस-पास जो भी हो रहा वो उससे बहुत नाख़ुश है.
Blobfish को Mr. Blobby का Cousin बना दिया गया है. Ugly Animal Preservation Society द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पोल में Mr. Blobby को पृथ्वी के इतिहास का सबसे बदसूरत प्राणी घोषित किया गया था.
Mr. Blobby के रिश्तेदार-
Mr. Blobby और उसका Cousin Blobfish Psychrolutidae Species की मछलियां हैं और ये प्रशांत महासागर में पाये जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के आस-पास के समुद्र में Marine Biodiversity की खोज के दौरान दुनिया के सबसे बदसूरत जानवर का Cousin मिला. इस खोज में 42 हज़ार मछलियां पाई गईं.
इस खोज के दौरान Faceless मछली भी मिली जिसे 1873 के बाद अब देखा गया.
कुछ दिनों बाद वैज्ञानिकों का एक दल इस मछली का अच्छे से परिक्षण करेगा.
बाकी का तो पता नहीं Mr. Blobby हमें तो बेचारे ही लग रहे हैं.