ये तस्वीर- 

Daily Mail

अगर एक नज़र में कोई देखे तो किसी को लगेगा कि ये तीनों या तो भाई-बहन हैं या Cousins या दोस्त. 


पर ये तस्वीर है एक परिवार की, माता-पिता और संतान की. तस्वीर है Sean Stewart, Emma Webster और दोनों के बेटे की. 

कौन है Sean Stewart? 


एक लेख के अनुसार Sean ने 11 साल की उम्र में पड़ोसी Emma Webster के साथ सेक्स किया और Sean के 12वें जन्मदिन के ठीक 1 महीने बाद, Emma ने उसके बेटे को जन्म दिया. 

ख़बर ने दुनिया को चौंका दिया था 


Sean अपनी Single Mother और 6 भाई-बहनों के साथ रहता था. Emma अपने माता-पिता के साथ पड़ोस के घर में रहती थी. Sean छट से कूदकर Emma से मिलने जाता था. बेटे के जन्म के बाद Sean ने Daily Mail से कहा था, 

जब तक मुमकीन है तब तक मैं Emma का क़रीबी दोस्त बनकर रहना चाहता हूं. 

The Irish Times के 1997 में आये एक लेख के मुताबिक़, Emma के पिता को लगता था कि उसका बॉयफ़्रेंड 14 साल का है पर वो सिर्फ़ 11 साल का था. 

नहीं हुई थी कानूनी कार्रवाई 


उस समय कानून से जुड़े लोगों को लगा था कि दोनों पर कोई कार्रवाई होगी. उस समय ब्रिटेन में Consensual Sex की कानूनी उम्र 16 साल थी. Emma या Sean किसी के भी माता-पिता ने मामले को कोर्ट तक नहीं खींचा. 

Emma ने उस समय कहा था, 

मैं बच्चे को उसके पिता के साथ पालना चाहूंगी. मुझे बहुत बड़ा झटका लगा था जब पता चला था कि मैं प्रेगनेंट हूं. मेरे पास दो रास्ते थे और आखिर में मैंने निर्णय लिया कि मैं एक अजन्मे बच्चे को नहीं मार सकती. 

अब कहां हैं दोनों 


एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार Emma ने किसी दूसरे पुरुष से शादी की और दोनों का बेटा Emma के साथ रहता है. 

Sean के बारे में इंटरनेट पर ज़्यादा जानकारी नहीं मिली, न ही दोनों की अभी की तस्वीरें मिलीं.