Nio Eve एक सेल्फ़ ड्राइविंग कार है, यानि इसे कोई मनुष्य नहीं चलाता. अब तक ऐसी गाड़ियों को आपने फ़िल्मों में देखा होगा, पर जल्द ही ये सड़कों पर भी नज़र आने लगेगी. Nio नाम के एक स्टार्ट-अप ने ये कार बनायी है, जो इतनी खूबसूरत है कि देखने वाले इसे देखते ही रह जाते हैं.


कंपनी का कहना है कि 2020 तक ये गाड़ी सड़कों पर नज़र आ सकती है. ये एक ऑटोमैटिक कार है और बिजली से चलती है. इसमें एक आर्टिफ़ीशिल इंटेलिजेंस इंजन लगा है.

गाड़ी में दो बड़े स्लाइडिंग डोर लगे हैं. इसके इंटीरियर को आरामदायक बनाया गया है. शानदार डिज़ाइन वाली इस गाड़ी में आपको ऐसा लगेगा, जैसे आप अपने घर के लिविंग रूम में ही बैठे हैं.

इसमें आरामदायक सीट्स और फोल्डिंग टेबल्स भी लगे हैं. अभी इसका मॉडल ही तय हुआ है, प्रोडक्शन के समय तक इसमें फेर-बदल भी किये जा सकते हैं. इसके अन्दर मनोरंजन के भी तमाम इंतज़ाम किये गए हैं.


ये शानदार कार फिलहाल तो कई लोगों का सपना बन चुकी है, पर देखना ये होगा कि सड़कों पर उतरने के बाद ये कितनी सफ़ल साबित होती है.