राम रहीम के बारे में बहुत कुछ पढ़, सुन और देख चुके होंगे. संत के नाम पर जैसी लक्ज़री लाइफ़ ये आदमी जीता था, वो किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं था. कुछ सो-कॉल्ड भक्त तो कैमरे पर ये ऐलान भी कर रहे थे कि राम रहीम से बड़ा कोई न्यायालय या कानून नहीं है.
डेरा सच्चा सौदा के ‘मुखिया’ ने दो फ़िल्में भी रीलिज़ की, MSG, MSG-2.

ADVERTISEMENT
हम सबने तो ये देख ही लिया कि एक बलात्कार का आरोपी सैकड़ों गाड़ियों का काफ़िला लेकर कोर्ट पहुंचता है. इस ‘इंसान’ की गाड़ियों पर भी नज़र दौड़ा लेते हैं-




ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT
राम रहीम को कल सज़ा होने वाली है. दोषी करार देने पर भक्तों ने देश में तबाही फैला दी, सज़ा के बाद पता नहीं क्या होगा?
Source: Topy Aps