हिन्दू धर्म पृथ्वी के सबसे प्राचीन धर्मों में से एक है, ये तो हम जानते ही हैं, पर इससे जुड़े कई ऐसे तथ्य हैं, जो वाकई चौंकाने वाले हैं. ये धर्म केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के कई अन्य हिस्सों में भी फैला हुआ था.
चौथी से तेरहवीं शताब्दी के बीच हिन्दू धर्म से प्रेरित एक सभ्यता वियतनाम में पनप रही थी. इस बात के प्रमाण वियतनाम के Quang Nam प्रांत में बने मंदिरों में मिलते हैं. इस जगह कभी 70 मंदिर हुआ करते थे, जिनमें से अब 25 बचे हुए हैं. ‘My Son’ नाम की इस साइट पर बने ये मंदिर भागवान शिव को समर्पित हैं.
k
इन मंदिरों की शिल्पकला भी भारतीय मंदिरों से प्रभावित है. ये मंदिर चौथी शताब्दी में बनाए गए थे. इसके बाद इन्हें कई बार तोड़ने की कोशिश भी की गयी. Harivarman IV के राज में जब शांति स्थापित हो सकी, तब मंदिर में भी मरम्मत कार्य किया गया. आज ये जगह ये पर्यटन स्थल बन चुकी है.