दिसम्बर के शुरू होते ही हवा में एक महक सी तैरने लगती है. ये महक होती है क्रिसमस की. नए साल से ठीक पांच दिन पहले क्रिसमस का आगाज़ होता है. क्रिसमस दुनिया में सबसे ज़्यादा आबादी द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है. क्रिसमस में सबसे ज़्यादा आकर्षण की चीज़ होती है क्रिसमस ट्री. क्रिसमस ट्री को सजाना अपने आप में बहुत बड़ा काम होता है. सांता को खुश करके उनसे उपहार लेने की आशा में लोग क्रिसमस ट्री को करीने से सजाते हैं.

Holidaysandobservance

आज हम आपको बताएंगे कि क्रिसमस में सजावट के लिए यूज़ की जाने वाली चीज़ों के बारे में. इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी अपना क्रिसमस ट्री बेहतरीन चीज़ों से सजा सकेंगे और ये भी जान पाएंगे कि आखिर इन चीज़ों को सजावट के लिए इस्तेमाल करने की क्या वजह है?

1. क्रिसमस ट्री

Today

क्रिसमस ट्री की परंपरा को शुरू करने वाले जर्मन माने जाते हैं. 16वीं शताब्दी में जर्मन उपदेशक मार्टिन लूथर पहले ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने घर में क्रिसमस ट्री सजाया था. इस ट्री का इस्तेमाल सोलहवीं शताब्दी में ईसाई और नास्तिक लोग सर्दी के अंत में वसंत ऋतु के स्वागत के लिए करते थे. पहले फर वाले पेड़, फिर ओक का पेड़ और फिर प्लास्टिक की पत्तियों वाले पेड़, इस तरह धीरे-धीरे क्रिसमस ट्री का स्वरुप बदलता रहा. आजकल तो बाज़ारों में इनकी खासी वरायटी उपलब्ध है.

2. The Star

Lowes

क्रिसमस ट्री के सबसे ऊपर लगा तारा बेथेलेहम के उस तारे का सूचक है, जिसके सहारे लोग जीसस तक पहुंचे थे. हालांकि आजकल इस स्टार की जगह अब माला, फूल और जीसस की मूर्ति ने ले ली है.

3. चमकदार प्लास्टिक(Tinsel)

Christmastreeassociation

Tinsel एक पुराने फ्रेंच वर्ड Estencele से लिया गया है, जिसका मतलब होता है चमकीला. ये सजावट के लिए यूज़ होने वाला एक चमकदार गोटा या झिलमिल होता है. बस क्रिसमस में ही नहीं बल्कि हर आयोजन में इसका इस्तेमाल होता है. क्रिसमस के लिए ये कई रंगों और प्रकारों में आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं.

4. Candy Canes

In2Life

इसका आकार चरवाहे की लकड़ी की तरह होता है, जिसके सहारे वो भेड़ों को हांकता है. इसका लाल रंग जीसस के खून को दर्शाता है, तो इसका सफ़ेद रंग ईसाईयों की रक्षा का भाव. ये बस सजावट के लिए ही यूज़ नहीं होता, बल्कि बच्चों को ये अपने स्वाद के कारण खूब भाता है.

5. Wreath (हार, ताज या माला)

Verawedding

पुरानी परम्पराओं के अनुसार, ये हार कांटों के ताज को सूचित करता है. कांटों का एक ताज जीसस को भी सूली चढ़ाने से पहले पहनाया गया था. इस ताज को ख़ुशी और जीसस के प्रति प्यार के लिए लगाया जाता है. इसको बनाना बहुत आसान है. आप फूल, पत्ती और फलों से भी इसको बना सकते हैं.

6. Bells

Corearchitect

क्रिसमस ट्री पर लगाने वाले बेल्स कई आकार और रंगों में बाज़ार में उपलब्ध हैं. ऐसा माना जाता है कि ये घंटी चरवाहे की उस घंटी को सूचित करती है, जिसको बजाकर वो अपनी भेड़ों को बुलाता है. क्रिसमस ट्री पर छोटी-छोटी घंटियां तो बांधी ही जाती हैं और साथ ही साथ घर के दरवाजे पर एक बड़ा घंटा भी लटकाया जाता है.

7. Lights

1zoom.me

आसमान के तारों को दर्शाने के लिए ट्री पर लाइट्स लगाई जाती हैं. कई यूरोपीय देशों में क्रिसमस की ख़ुशी में कैंडल्स जलाये जाते हैं. क्रिसमस ट्री को ख़ूबसूरती देने के लिए भी कई तरह की लाइट्स लगाई जाती हैं.

अब क्रिसमस में कुछ ही दिन बचे हैं, तो जुट जाइये आप भी अपने क्रिसमस ट्री को सजाने में.

Feature Image: Corearchitect