कहते हैं दिल टूटने की आवाज़ नहीं आती, पर दर्द सबसे ज़्यादा होता है. अगर कभी आपके साथ धोखा हुआ है, तो आप इस बात को अच्छे से समझते होंगे. जिससे आप प्यार करते हैं, वो ही दिल तोड़ दे, तो इंसान भी टूट जाता है, लेकिन आज की दुनिया में आप कह भी नहीं सकते कि कौन कब आपको धोखा दे देगा. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे छोटे-छोटे इशारे बता रहे हैं, जिनसे आप पहले ही जान सकते हैं कि कहीं आपको धोखा तो नहीं दिया जा रहा.

अगर ये दस लक्षण आपको अपने पार्टनर में दिख रहे हैं, तो अलर्ट हो जाइये.

1.

हां, माना कई बार सच में काम होता है, लेकिन वो समय तो आपको याद ही होगा न जब आप जल्दी-जल्दी काम ख़त्म करते थे, ताकि एक-दूसरे से मिल सकें? कभी-कभी की बात और होती है, लेकिन अगर ये अकसर होने लगे, तो आपको वजह जानने की कोशिश करनी चाहिए.

2.

वैसे तो किसी का फ़ोन चेक करना गंदी बात होती है, लेकिन बिना चेक करने के उद्देश्य से ही अगर आपने कभी उनका फ़ोन उठा लिया और उनको मिर्गी का दौरा पड़ गया, तो थोड़ा दिमाग चलाना बनता है.

3.

वो कहते हैं न कि आप जैसे होते हैं, आपको बाकि सब भी वैसे ही दिखाई देते हैं. बस यही समझ लीजिये कि जब अपने मन में मैल होता है, तो दूसरे पर भी शक़ होने लगता है.

4.

अगर वो वाकयी आपको लेकर सीरियस होगा, तो उसे आपको अपने दोस्तों और परिवार से मिलवाने में ख़ास आपत्ति नहीं होगी. अगर लम्बा समय साथ बिताने के बाद भी वो आपको किसी से मिलवाना नहीं चाहता, तो बात कुछ और हो सकती है.

5.

कोई प्यार करे, केयर करे, ये किसे अच्छा नहीं लगेगा? अगर आपके पार्टनर को ये अच्छा नहीं लग रहा है, तो आपको वजह जानने की कोशिश ज़रूर करनी चाहिए.

6.

अगर अब आपके रिश्ते में बातें मरने लगी हैं और वो आपसे बात करने में ज़्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाता, तो ये चिंता वाली बात है. जिससे आप प्यार करते हैं उससे सबकुछ शेयर करना हमेशा सुकून देता है.

7.

अगर आपके बीच शुरू में काफ़ी पैशन था और अब वो Intimate होने से बचने लगा है, तो ये ख़तरे की घंटी है.

8.

घर कहां होगा, कैसा होगा, परदे कौनसे रंग के होंगे, ये सब डिस्कस करना एक रिश्ते का हिस्सा होता है. अगर वो अब आपके साथ अपना भविष्य नहीं देखता, तो वो इसके बारे में बात करना भी पसंद नहीं करेगा.

9.

अगर वो आपको अचानक ही पहले से कुछ ज़्यादा तोहफ़े देने लगे, तो हो सकता है कि वो कुछ ऐसा कर रहा है, जिसकी भरपाई करने की ज़रूरत उसे महसूस हो रही है.

10.

अगर कोई ऐसी बात हो, जो उसे परेशान कर रही है, तो उसे आपसे उसके बारे में बात करनी चाहिए. अगर ज़रा-ज़रा सी बातों पर उसे गुस्सा आने लगा है, तो आपको उनसे पूछना चाहिए कि उनके व्यवहार में ये बदलाव क्यों आया है.

पार्टनर पर भरोसा करना अच्छी बात है, मगर थोड़ा अलर्ट रहने में भी कोई हर्ज़ नहीं है.

Illustrations by: Mir Suhail