रात में छत पर लेटकर, आकाश में जगमगाते लाखों सितारों को देखने का एहसास भी अलग होता है. शहरों में एसी के बंद कमरों में रहने वाले भी तारों को निहारने के लिए कई ट्रिप्स प्लैन करते हैं, वहीं कुछ लोगों के लिए इमारतें ही इतनी ऊंची हो जाती हैं कि तारों से सजा आसमान वो देख नहीं पाते.

सिंगापुर के Innovative Minds की कलाकारी तो आपने कई बार देखी होगी. इस देश ने सबसे ज़्यादा Innovative होने का ख़िताब भी हासिल किया है. Innovations को एक अलग दर्ज़े पर ले जाते हुए अब यहां सितारों को ज़मीन पर लाया जा रहा है. नहीं समझे ना? भाई यहां पर ऐसी सड़कें बनाई जा रही हैं जो अंधेरे में चमकती हैं, बोले तो एकदम लाइट मारती हैं.

Choa Chu Kang Road और Upper Bukit Timah Road के बीचो-बीच 400 मीटर की एक सड़क, जिसे Rail Corridor के नाम से भी जाना जाता है, को 4 हिस्सों में बांटा गया है. सड़क के ये 4 Sections, Fine Gravel, Grass-Gravel, धरती के रंग के Porous Concrete, हल्के हरे रंग के Strotium Aluminate Minerals जैसे अलग-अलग Surface Materials से बने हैं. इस सड़क का आख़िरी Section, दिन में UV Light को Absorb करता है और यही रात में चमकता है.

अलग-अलग Surface Material को उनकी Popularity जानने के लिए अभी टेस्ट किया जा रहा है. आम लोगों के लिए भी इस ट्रैक को खोल दिया गया है.

तस्वीरें देखकर आप तात्कालिक तौर पर सिंगापुर जाने का प्लैन पक्का बना लेंगे.

Source: Bored Panda