हम सबकी ज़िंदगी में बहन एक अहम भूमिका निभाती है और अगर वो बहन बड़ी हो तो और भी अच्छी होती है. वो कभी मां बन कर हमें समझाती है, तो कभी पापा बन कर डांटती भी है. इतना ही नहीं वो लाइफ़ में एक दोस्त की कमी भी पूरी कर देती है. कोई आस-पास हो न हो पर ज़रूरत पड़ने पर वो हर दम साथ निभाती है.
बहन हमारी सबसे अच्छी साथी क्यों होती है? इसके लिये ये चंद वजहें काफ़ी हैं:
1. उसके होने से लाइफ़ में बलैंस बना रहता है.

2. आगे बढ़ने के लिये मोटिवेट करना.

3. भाई को रहन-सहन का तरीका सिखाती है.

4. उसके साथ रह कर आपकी Communication Skills भी अच्छी हो जाती हैं.

5. वो अपने भाई-बहनों को अच्छा इंसान बनती है.

6. बहन के होते हुए निगेटिव लोग आपके आस-पास नहीं भटकते.

7. वो आपको बेइंतिहा प्यार देती है.

8. पापा-मम्मी की डांट से बचाती है.

9. गर्लफ़्रेंड बनवाने में भी मदद करती है.

10. जब कोई Bully करे, तो दांया हाथ बन जाती है.

11. एग्ज़ाम में मदद करती है.

12. ज़रूरत पड़ने पर पैसे भी देती है.

13. दिल की बात आसानी से समझ लेती है.

14. ख़ुद कुछ भी बोले, पर कोई दूसरा कुछ बोले तो उसकी ज़ुंबान बंद करा देती है.

वो बहन है, वो कुछ भी कर सकती है.
Life के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.