आप गहरी नींद में ही क्यों न हो, लेकिन आपका दिमाग़ हर पल सक्रिय रहता है. सोने के दौरान आपके दिमाग़ का एक हिस्सा जिसे अवचेतन मस्तिष्क कहते हैं, उसका आप पर कंट्रोल रहता है. जब आप अपने साथी के साथ सोए होते हैं, तो उस दौरान आपकी Body Language और सोने की अवस्था आपके रिश्ते की कहानी भी बयां कर देती है.

इन 9 Sleeping Positions से आपके रिलेशनशिप के बारे में बहुत कुछ पता चलता है:

1. स्वतंत्रता

ऐसे कपल जो एक-दूसरे की ओर पीठ करते हुए सोते हैं, लेकिन टच नहीं करते हैं. ऐसे कपल एक दूसरे को काफ़ी पर्सनल स्पेस देते हैं.

2. सहजता

एक-दूसरे को टच करते हुए पीठ करके सोने वाले कपल काफ़ी Relaxed और Comfortable होते हैं. आमतौर पर नए कपल इस Position में सोते हैं.

3. फ़ेस टू फ़ेस

ये Position कपल के बीच नज़दीकी और संबंधों की गहराई को दिखाती है. ये कपल एक-दूसरे की ओर मुंह करके सोते हैं. इनके बीच Communication भी काफ़ी अच्छा होता है.

4. पहले फ़ेस टू फ़ेस फिर अलग-अलग

ऐसे कपल जो पहले 10 मिनट फ़ेस टू फ़ेस करके सोते हैं और इसके बाद अलग हो जाते हैं. ऐसे कपल एक-दूसरे को पर्सनल स्पेस भी देते हैं. इनके बीच Intimacy भी काफ़ी होती है.

5. स्पूनिंग

ऐसे कपल एक-दूसरे को पीछे से Hug करके सोते हैं. ऐसे कपल एक-दूसरे पर काफ़ी विश्वास करते हैं.

6. द रोमांटिक

ऐसे कपल जो अपने पार्टनर के कंधे को तकिया बना कर सोते हैं, वो काफ़ी रोमांटिक होते हैं.

7. द लवर्स

ऐसे कपल जो सारी रात एक-दूसरे को Hug करके सोते हैं, वे एक-दूसरे पर निर्भर रहते हैं. ऐसे कपल्स में प्यार कूट-कूट कर भरा हुआ होता है.

8. Superhero

Starfish जैसी इस पोज़िशन में सोने वाले कपल में सिर्फ़ एक की ही चलती है. आप देख कर ही बता सकते हैं कि किसकी ज़्यादा चलती होगी.

9.आराम का है मामला

वो कपल, जिनके लिए Comfort पहले आता है. इनके बीच रिश्ता हमेशा कायम रहता है, चाहे ये साथ हों या न हों.

Designed By – Mir Suhai