फ़िल्म और पॉपकॉर्न की जोड़ी सिनेमाहॉल ने कुछ ऐसी बना दी है, जैसे ये दोनों जय-वीरू हों. जिसके बिना कोई भी फ़िल्म अधूरी-सी लगती है. पर दुनिया यही खत्म नहीं हो जाती है दोस्त,क्योंकि अलग-अलग देशों में पॉपकॉर्न की जगह कुछ और भी लोगों द्वारा खाई जाती हैं. आज हम दुनिया भर में फ़िल्म के दौरान खाई जाने वाली स्नैक्स की कुछ ऐसी तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आपके मुंह से भी पानी आ जायेगा.