इंटरनेट जितना ज्ञान नहीं देता, उससे ज़्यादा तो डर बढ़ा देता है. नमूनों के साथ-साथ कुछ ऐसे अजीबोगरीब वीडियोज़ भी हमें रोज़ ही देखने को मिल ही जाते हैं.
हाल ही में इंटरनेट पर एक और डरावना वीडियो सामने आया है. दिल दहला देने वाले वीडियो में एक सांप AC से, आधा बाहर निकलता है, अपने शिकार चूहे को मुंह में दबाता है और वापस AC के अंदर चला जाता है. इस पूरे वाकये में सांप आधा ही AC से बाहर निकला हुआ दिखाई दे रहा है.

इस वीडियो ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है. सबके दिल में एक ही सवाल है कि एक सांप ने AC के अंदर डेरा कैसे जमा लिया.
AC तो सांप का घर नहीं है, शायद गर्मी कुछ ज़्यादा ही बढ़ गई है तभी सांपों को भी AC की ज़रूरत पड़ रही है.
कुछ दिनों पहले तेलंगाना से एक और वीडियो सामने आया था जिसमें एक सांप ने फ्रिज में जगह बना ली थी. भई अब आप सब ज़रा सावधान रहें, वर्ना क्या पता, सांप आपके भी घर पर मेहमान-नवाज़ी करवाने आ जाए.
Source: Indian Express
Feature Image Source: India Today